ETV Bharat / state

दिल्ली की मायापुरी में मॉकड्रिल : प्रशासन ने आपदा से निबटने की अपनी तैयारियों को परखा - आपदा से निबटने

पश्चिमी दिल्ली की मायापुरी में किसी आपदा के दौरान विभिन्न विभागों में तालमेल और मुस्तैदी परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मायापुरी इंडस्ट्रीयल इलाके में अपनी क्षमता को परखने के लिए दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए की अगुवाई में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

मायापुरी में मॉकड्रिल
मायापुरी में मॉकड्रिल
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : त्यौहारों के मौसम में अलग-अलग एजेंसियां अपनी मुस्तैदी परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन करती रहती हैं. इनका उद्देश्य आपदा या विपदा के वक्त इन एजेंसियों की तत्परता और सतर्कता को परखना होता है. वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रीयल इलाके में अपनी क्षमता को परखने के लिए दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए की अगुवाई में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें :- नोएडा में युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर वकील को किया ब्लैकमेल

क्षमता तत्परता परखने के लिए मॉकड्रिल : दरअसल मायापुरी इंडस्ट्रीयल इलाके में मायापुरी इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के दफ्तर में फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तीन-चार अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. फोन कॉल में कुछ लोगों के एसोसिएशन के ऑफिस में फंसे होने की सूचना भी दी गई थी. इसके बाद मौके पर एम्बुलेंस, लोकल पुलिस, मायापुरी थाने के एसएचओ, मायापुरी सबडिवीजन के एसीपी सहित कई पुलिसकर्मी और काफी संख्या में सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के साथ-साथ दफ्तर में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. इस दौरान कुछ घायलों को फर्स्ट एड दिए जाने का इंतजाम भी इस दौरान दिखा. साथ ही दम घुटने से कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीपीआर देने की जरूरत भी पड़ी. इस दौरान तमाम एजेंसियों के बीच एक बेहतर और अच्छा तालमेल देखने को मिला.

दिल्ली की मायापुरी में मॉकड्रिल

अधिकारियों ने की सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ मीटिंग : इस मॉकड्रिल से पहले आला अधिकारियों ने सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ एक मीटिंग भी की. ऐसी मीटिंग का आयोजन हर महीने किया जाता है, जिसमें आपदा के वक्त क्विक रिस्पांस को लेकर इन कर्मियों को न सिर्फ बताया जाता है बल्कि कुछ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है. साथी यहां स्थित इंडस्ट्री और फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों के साथ भी अलग-अलग विभाग समय-समय पर एक अवेयरनेस कम्पेन भी चलाता है, जिसमें ऐसी घटना के वक्त उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी जाती है.:दरअसल इंडस्ट्रियल इलाके में कई बार आग लगने की घटना हो चुकी है. इसी के तहत संबंधित विभागों के बीच ऐसी आपदा और विपदा के वक्त अविलंब आग बुझाने के साथ-साथ आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए ऐसे अभ्यास की जरूरत पड़ती है. यही वजह रही कि इस मॉकड्रिल का आयोजन तमाम विभागों की क्षमता को परख के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऑपरेशन लोटस के तहत खरीदे जा रहे नेता

नई दिल्ली : त्यौहारों के मौसम में अलग-अलग एजेंसियां अपनी मुस्तैदी परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन करती रहती हैं. इनका उद्देश्य आपदा या विपदा के वक्त इन एजेंसियों की तत्परता और सतर्कता को परखना होता है. वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रीयल इलाके में अपनी क्षमता को परखने के लिए दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए की अगुवाई में एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें :- नोएडा में युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर वकील को किया ब्लैकमेल

क्षमता तत्परता परखने के लिए मॉकड्रिल : दरअसल मायापुरी इंडस्ट्रीयल इलाके में मायापुरी इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के दफ्तर में फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तीन-चार अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. फोन कॉल में कुछ लोगों के एसोसिएशन के ऑफिस में फंसे होने की सूचना भी दी गई थी. इसके बाद मौके पर एम्बुलेंस, लोकल पुलिस, मायापुरी थाने के एसएचओ, मायापुरी सबडिवीजन के एसीपी सहित कई पुलिसकर्मी और काफी संख्या में सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के साथ-साथ दफ्तर में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. इस दौरान कुछ घायलों को फर्स्ट एड दिए जाने का इंतजाम भी इस दौरान दिखा. साथ ही दम घुटने से कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीपीआर देने की जरूरत भी पड़ी. इस दौरान तमाम एजेंसियों के बीच एक बेहतर और अच्छा तालमेल देखने को मिला.

दिल्ली की मायापुरी में मॉकड्रिल

अधिकारियों ने की सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ मीटिंग : इस मॉकड्रिल से पहले आला अधिकारियों ने सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ एक मीटिंग भी की. ऐसी मीटिंग का आयोजन हर महीने किया जाता है, जिसमें आपदा के वक्त क्विक रिस्पांस को लेकर इन कर्मियों को न सिर्फ बताया जाता है बल्कि कुछ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है. साथी यहां स्थित इंडस्ट्री और फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों के साथ भी अलग-अलग विभाग समय-समय पर एक अवेयरनेस कम्पेन भी चलाता है, जिसमें ऐसी घटना के वक्त उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी जाती है.:दरअसल इंडस्ट्रियल इलाके में कई बार आग लगने की घटना हो चुकी है. इसी के तहत संबंधित विभागों के बीच ऐसी आपदा और विपदा के वक्त अविलंब आग बुझाने के साथ-साथ आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए ऐसे अभ्यास की जरूरत पड़ती है. यही वजह रही कि इस मॉकड्रिल का आयोजन तमाम विभागों की क्षमता को परख के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऑपरेशन लोटस के तहत खरीदे जा रहे नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.