नई दिल्ली: कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप में मोती नगर से विधायक शिवचरण गोयल ने आठ अप्रैल को मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान जनता ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया.
कोरोनाकाल में भी मोतीनगर में विकास कार्य जारी
मोतीनगर विधानसभा में लगातार विकास कार्य जारी है. इसी दौरान आप विधायक शिवचरण गोयल ने आज दूसरे मोहल्ला क्लीनिक को जनता को समर्पित किया. इस क्लीनिक से रमेश नगर, कीर्ति नगर, श्रद्धा पुरी, मानसरोवर गार्डन, सरस्वती गार्डन आदि क्षेत्रवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य शुरू होता है तो हम उसका उद्घाटन नहीं करते हैं बल्कि कार्य पूरा होने के बाद ही उसका उद्घाटन करते हैं. रमेश नगर में बीते दो सालों से एक मोहल्ला क्लीनिक चल रहा है. अब मोतीनगर में कुल चार मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं.