नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके का है. जहां से एक युवक को भीड़ में चाकू मारे जाने का मामला सामने आया है. राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपूरी में वारदात को अंजाम दिया गया है. लड़कों की भीड़ के साथ किसी अन्य से झगड़ा करने के इरादे से घायल युवक भी आया था.
घटना स्थल के पास हाथों में बड़े बड़े चाकू लिए कई लड़कों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. दर्जनभर से ज्यादा लड़के झुंड में शामिल थे. घायल हालात में युवक को कअस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दर्जनभर लड़के कर रहे थे हुड़दंगई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार रात को बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना अंर्तगत मंगोलपूरी आर ब्लॉक में दर्जनभर से ज्यादा लड़के हुड़दंग कर रहे थे. रात करीब 9 बजे के शिव शक्ति हनुमान मंदिर के गेट के बाहर सीसीटीवी में लड़कों के झुंड में दिखने वाला आशु नाम का एक लड़का चाकू लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसके सारे साथी मौके से उसे वहीं छोड़कर भाग गए, लेकिन हैरानी की बात है कि वारदात से कुछ मिनट पहले ही लड़कों के झुंड में शामिल 3-4 लड़के हाथों में बड़े बड़े चाकू लेकर खड़े थे और अपना चेहरा ढक रहे थे.
लोगों ने लगाई सुरक्षा की गुहार
सरेआम हुई इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है और लोगों का कहना है कि वारदात की जगह पर लगभग हर समय खासतौर से शाम को ऐसे ही सामाजिक और आवारा किस्म के लड़के खड़े रहते हैं और नशा तक करते हैं. वहीं अगर कोई उन्हें मना करे तो ये लड़के लोगों से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. अब ऐसे में यहां रहने वाले लोग स्थानीय पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. वहीं घायल युवक का कहना है कि जिन्होंने उसे चाकू मारा है, उन्हें वो शक्ल से पहचान लेगा पर नाम से नहीं जानता. राजपार्क थाने के एसएचओ अशोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
बहरहाल राजपार्क थाना पुलिस ने घायल के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस मेन सड़कों के अलावा अंदर वाली छोटी सड़कों पर भी गश्त करें और बीट स्टाफ भी अपनी बीट में सड़को पर बेवजह खड़े होने वाले ऐसे आवारा लड़कों के साथ सख्ती से पेश आए ताकि उनमें पुलिस और कानून का डर बना रहे.