नई दिल्ली: आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के कैप्टन नितीश राणा की पत्नी को दिल्ली में दो बदमाशों द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है. नितीश राणा की पत्नी सांची मरवाहा राणा ने ईमेल के माध्यम से कीर्ति नगर थाना पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि 4 मई की रात जब वह कार से घर लौट रही थीं, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और उनकी कार पर जोर से हाथ मार-मार कर कार को रोकने की कोशिश की. इस मामले में कीर्ति नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है.
ई-मेल द्वारा की शिकायत में उन्होंने यह भी बताया कि जब घर पहुंच कर पुलिस को मामले की शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा यह नसीहत दी की "अब आप सुरक्षित घर पहुंच गई हैं, इस मामले को जाने दें". इसके बाद उन्होंने इस मामले से संबंधित एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट जिला पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: Crime In West Delhi: विकासपुरी में दो झपटमार पुलिस के हत्थे चढ़े, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को ईमेल के जरिए कीर्ति नगर थाने को नितीश राणा की पत्नी सांची मरवाहा राणा ने शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि 4 मई की रात 8:30 बजे के करीब जब वह छतरपुर से अपने घर मॉडल टाउन जा रही थीं. उसी दौरान कीर्ति नगर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने काफी तेजी से उनकी कार का पीछा किया. फिर बदमाश अचानक आगे निकल गए और कार रुकवा कर उनके कार पर जोर से हाथ मारने लगे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान चैतन्य शिवम और विवेक के रूप में हुई है. दोनों ही 18 वर्ष के हैं.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में रविवार को जुटेंगे किसान, इन रास्तों को करें नजरअंदाज