नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में हुई दुश्मनी का बदला लेने के लिए एक बदमाश ने खौफनाक साजिश रची. उसने दुश्मन के भाई को फंसाने के लिए एक लड़की को नौकरी के बहाने फ्लैट पर बुलाया. वहां जबरन उससे नोट लिखवाया जिसमें उसके दुश्मन के भाई सहित तीन लोगों का नाम युवती ने लिखा. इसके बाद रेप कर युवती को मार डाला.
50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
इस मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता धीरेंद्र को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. डीसीपी जी. रामगोपाल नाइक के अनुसार बीते 27 फरवरी को सरिता विहार इलाके में सड़क किनारे एक बोरी में युवती का शव मिला था. शव के साथ 2 पन्नों का एक नोट और मोबाइल फोन भी मिला. गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर सरिता विहार पुलिस ने छानबीन शुरू की. शव से मिले नोट में युवती ने 3 लोगों के नाम लिखे हुए थे. इसके साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी था. इस जानकारी पर पुलिस ने तीनों को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन इस हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं मिली.
कॉल डिटेल से हत्यारे तक पहुंची पुलिस
युवती के कॉल डिटेल से पता चला कि इस हत्या में दिनेश नामक युवक शामिल है. पुलिस ने उसे उसके साथियों सौरभ, रहीमुद्दीन और चंद्रेश्वर सहित गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पुलिस के सामने खुलासा किया कि मुख्य साजिशकर्ता धीरेंद्र है. उसने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए इस लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता धीरेंद्र फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वहीं अदालत उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी थी.
तिहाड़ जेल की रंजिश में हुई वारदात
इस पूरी हत्या का मास्टरमाइंड धीरेंद्र तिहाड़ जेल में बंद था. वहीं पर उसकी मुलाकात दिनेश से हुई. धीरेंद्र की जेल में बंद बंटी से दुश्मनी थी. वह उससे बदला लेना चाहता था. जेल से बाहर आने के बाद धीरेंद्र जाकर दिनेश से मिला और बंटी के भाई को हत्या में फंसाने की साजिश रची. उन्होंने फर्जी आईडी पर एक सिम लेकर दिनेश की परिचित लड़की को नौकरी के बहाने मिलने के लिए फ्लैट पर बुलाया. यहां पर धीरेंद्र और दिनेश ने युवती से दो पेज का नोट लिखवाया, जिसमें बंटी के भाई और उसके दो दोस्तों से अपनी जान को खतरा बताया. इसके बाद उन्होंने उस लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. उसके शव को ले जाकर उन्होंने सरिता विहार इलाके में फेंक दिया था.
सराय काले खां से पकड़ा गया आरोपी
क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा की टीम ने सराय काले खां इलाके से धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वर्ष 2008 में उसने संपत्ति विवाद को लेकर राजू नामक शख्स की बुलंदशहर में हत्या कर दी थी. वर्ष 2016 में उसने भलस्वा डेयरी इलाके में सोनू नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी थी.