नई दिल्ली : दिल्ली की नवनियुक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग में नियमित सचिव को नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने एलजी को लिखे पत्र में कहा है कि इससे काम प्रभावित हो रहा है, क्योंकि यह पद पिछले एक महीने से खाली है.
आतिशी ने पत्र में इस बात का जिक्र भी किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 28 जनवरी 2023 को दिल्ली में 14 किलोमीटर प्रमुख सड़कों के पुनर्विकास की घोषणा की थी. इस परियोजना में फुटपाथों का रखरखाव, सड़कों के मध्य भाग और सड़कों के ब्लैकटॉप का रखरखाव व मरम्मत शामिल है. ये सभी दिल्ली को लोगों के लिए एक विश्व स्तरीय अनुभव के लिए महत्वपूर्ण प्रयास है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को यूरोपीय देशों के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा और सड़क के हर हिस्से का बेहतर तरीके से रखरखाव भी किया जाएगा. इस परियोजना के प्रस्ताव को फरवरी 2023 में ही ईएफसी के समक्ष रखा जाना था और मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के लिए लाया जाना था. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब तक नहीं हो पाया है, क्योंकि फरवरी से ही पीडब्ल्यूडी में कोई रेगुलर सेक्रेटरी नहीं है. पीडब्ल्यूडी विभाग में पिछले दो महीने से सही तरीके से कोई प्रमुख विकास का काम नहीं हो पाया है. आनंद जो नवंबर 2022 से फरवरी 2022 तक पीडब्ल्यूडी सचिव थे, उनको 15 फरवरी 2023 को उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया तब से यह पद खाली है.
ये भी पढ़ें : Fake PMO Officer : पीएमओ के 'फर्जी अफसर' की कई नेताओं के साथ हैं फोटो, पत्नी बोली-फंसाया गया
आतिशी ने यह भी कहा कि संजय गोयल लिंक अधिकारी होने के कारण पीडब्ल्यूडी सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे. ए अनबरासु लोक निर्माण विभाग के चीफ सेक्रेटरी के रूप में कार्यभार देने के लिए 3 मार्च 2023 को एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है. इस बात की भी कोई स्पष्टता नहीं है कि वह कब पदभार संभालेंगे. इसी क्रम में अनबरासु के अपने पद संभालने तक मनीष गुप्ता को अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया, लेकिन उनके पास पहले से ही 3 विभागों के प्रभार हैं. वह छुट्टी पर होने के कारण उनके लिंग अधिकारी पीडब्ल्यूडी के मामलों को देख रहे हैं.