नई दिल्ली: देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो इस वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में जुटे हैं. साथ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की मदद के लिए फ्री मास्क और सेनिटाइजर भी दे रहे हैं. ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
मेडिकल स्टोर ने शुरू की कोरोना को लेकर जागरूकता की पहल
करोल बाग के डब्लू ए ई में कृष्णा मेडिकल स्टोर ने कोरोना से बचाव के लिए अनोखी पहल की है. यहां आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ उनको फ्री मास्क बांटे जा रहे हैं. साथ ही सेनोटाइज किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों से ये मेडिकल स्टोर इस मुहिम को चलता जा रहा है.
लोगों को बांट रहे है मास्क
मेडिकल स्टोर के मालिक का कहना है कि हम यहां आने वाले लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे है. इसके अलावा फ्री मास्क भी दे रहें हैं. साथ-साथ सेनोटाइज भी किया जा रहा है. अब तक हम हजारों की संख्या में मास्क बांट चुके हैं.
पहल का लोगों ने किया स्वागत
वहीं इस मेडिकल स्टोर में आने वाले लोग इस मुहिम से काफी खुश है. उनका कहना है कि और भी मेडिकल स्टोर ऐसा करें. ताकि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई जीत सके.
कोरोना संक्रमण को लेकर ये पहल काफी स्वागत योग्य है. सरकार के अलावा अगर लोग भी पहल करे तो देश में आये हम इस संकट से जल्द निजात पा सकते है.