नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के शिव विहार के पार्क की हालात बहुत खराब है. पार्क में एजेंसियों और जनप्रतिनिधि की लापरवाही से पशुओं का तबेला बन गया है. इस पार्क में आपको इंसान नहीं जानवर ही नजर आएंगे.
पार्क में सीएम-मंत्री कर चुके हैं रैली
जानकारी के मुताबिक इस पार्क में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रिपब्लिकन पार्टी के रामदास अठावले तक यहां रैलियां कर चुके हैं. बावजूद इसके पार्क की हालत बद से बदतर बनी हुई है. ये पार्क हस्तसाल वार्ड में आता है जोकि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अशोक सैनी के इलाके में आता है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क का तो सालों से बुरा हाल है. इसमें न तो घास लगी हुई है, ना बैठने उठने का कोई इंतजाम है. निगम पार्षद आते हैं और देखकर चले जाते हैं. यूपी के सीएम से लेकर दिल्ली के सीएम तक की सभा यहां आयोजित हो चुकी हैं. इस पार्क में इंसानों के लिए कोई जगह नहीं है. बल्कि यहां तो आवारा पशुओं का राज है.