नई दिल्ली: रेलवे विभाग ने पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में रेलवे लाईन के साथ बने झुग्गियों को तोड़ दिया है. जिसके बाद आज झुग्गी में रहने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ धीरे-धीरे जमा हुई और फिर लोगों ने पटरी पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया.
30 साल से रह रहे हैं लोग
लोगों का कहना है कि वे 30 साल से भी अधिक समय से यहां रह रहे हैं. अब उन्हें हटाया जा रहा है. इनका आरोप है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार उन्हें बसाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन अभी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, रेलवे लाइन के साथ बनी झुग्गियों में 10 से 12 मीटर की दूरी तक की बनी झुग्गी पर कार्रवाई की जानी थी लेकिन रेलवे विभाग दोगुनी जगह पर तोड़-फोड़ कर रही है. जिससे बहुत से लोगों का आशियाना छिन गया है.