नई दिल्ली: राजधानी के मोती नगर इलाके में बदमाशों द्वारा बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या कर दी गई थी. ये हत्याकांड अब पूरी तरह राजनीति और जनआक्रोश में तब्दील होता दिखाई दे रहा है.
दरअसल गुरुवार को बसई दारापुर के मोती नगर इलाके में लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया. दोपहर 3 बजे के करीब अचानक से सैकड़ों लोग इस हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर निकल आए. इस दौरान भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों को फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाने लगे.
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग लगा दी लेकिन लोग सड़क जाम कर रखें हैं और आरोपियों को इस मामले में फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी की पत्नी और बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया.
वहीं कारोबारी की हत्या के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता विजय गोयल और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. साथ ही राजनाथ सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.