नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. इसकी पहचान राहुल कुमार शुक्ला के रूप में हुई और ये संगम विहार का रहने वाला है.
डालमिया इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ की थी धोखाधड़ी
डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक ये बदमाश डालमिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता था. इसने कंपनी द्वारा पुष्पांजलि पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के लिए दिए गए स्लीप पर जाली सिग्नेचर कर ₹24566 की धोखाधड़ी की थी. जिसमें पेट्रोल पंप कर्मी भी उसके साथ शामिल था. इसके बाद पुलिस ने वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज किया था. परन्तु जब ये पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया, तो इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया और उसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी.
पुलिस टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
मंदिर मार्ग एसएचओ की देख-रेख में सब-इंस्पेक्टर अजय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, ऋतुल कुमार और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को इसके बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.