नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में बीच रोड पर एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाश पीछे से चाकू मारकर फरारा हो गया. जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक तविन्द्र पाल परिवार के साथ रमेश नगर में रहते हैं. तविन्द्र पाल एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर शाम वह ऑफिस से घर लौट रहे थे. नारायणा में ट्रैफिक होने के कारण वह रूक गए. इसी बीच उन्हें कमर में कुछ दर्द महसूस हुआ. पीड़ित ने पीछे मुडकर देखा तो एक शख्स भागता हुआ दिखाई दिया. कमर में देखने पर पता चला चाकू लगा हुआ है. ट्रैफिक में खड़े एक व्यक्ति की मदद से पीड़ित अस्पताल पहुंचे. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
फिलहाल नारायणा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.