नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार दिल्ली में बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन सभी दावे हवा-हवाई ही लग रह हैं. ऐसी ही स्थिति पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर में देखने को मिली. लोगों का आरोप है कि सरकार ने ई-राशन कूपन तो बनवा दिया, लेकिन राशन नहीं मिल रहा है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया.
लोगों ने बताया कि केजरीवाल सरकार में विधायक गिरीश सोनी के पास कोई जाता भी है तो उसे वहां से गाली देकर भगा दिया जाता है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ई-राशन कूपन बनवाने के लिए उनसे 250 रुपए भी लिए गए और कहा गया कि जब ई राशन कूपन बन जाएगा तो, राशन मिलने में सहूलियत होगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. वहीं केजरीवाल सरकार के कई दावों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.