नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के नागलोई महेंद्र पार्क में रोहतक रोड पर स्थित वाइन शॉप पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जहां शराब लेने के लिए लोग लाइनें लगाकर खड़े हो गए और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने लगे.
ऐसे में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए पुलिस बल भी वहां मौजूद था, लेकिन लोगों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराना मुश्किल हो गया.
शराब लेने पहुंची भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंस ना किए जाने और पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने में असमर्थता दिखाए जाने के बाद मजबूरी बस पुलिस ने वाइन शॉप को ही बंद करवाना ठीक समझा. इसके बाद भीड़ को वापस भेज दिया गया.
फिलहाल सोमवार से लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जहां कानून में थोड़ी सी ढील दी गई है. लेकिन इस ढील का फायदा उठाते हुए लोग अब जगह जगह शराब के ठेकों पर भीड़ लगाते दिख रहे हैं, जोकि पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है.