नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर का मुख्य चौराहे पर बना एसडीएमसी का टॉयलेट लोगों की सुविधाओं के लिए है, लेकिन लंबे वक्त से बंद होने के कारण ये सुविधा लोगों के लिए परेशानी में बदल गई.
लाखों रुपये की लागत से बना शौचालय
उत्तम नगर चौराहे पर बना एमसीडी का टॉयलेट पर लटका ताला सिविक एजेंसियों की पोल खोल रहा है. कोई इस ताले को खुलवाने की जहमत ही नहीं उठाता. इसे लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया है लेकिन लोगों को इसकी सुविधाएं नहीं मिल रही. जिसके कारण लोग परेशान होते हैं. टॉयलेट पर ताला लटकने से सबसे ज्यादा दिक्कत तो महिलाओं के लिए है.
एमसीडी की बड़ी लापरवाही
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही इस पर ताला लगा दिया गया. लोगों का कहना है कि इस टॉयलेट को खुलवाने के लिए जनप्रतिधियों को कोई फिक्र नहीं है और ना ही एमसीडी अधिकारियों को कोई चिंता है.