ETV Bharat / state

छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता - Chhath Puja

दिल्ली के अलग-अलग छठ घाटों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने डाबड़ी घाट पर पूर्व कांग्रेस सांसद महाबल मिश्रा पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ हरी नगर इलाके के घाट पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया.

छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता
छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. इसी क्रम में डाबड़ी इलाके के छठ घाट पर कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. (Former MP Mahabal Mishra visited dhaabdi chhhat ghat) उन्होंने छठ घाट पर पहुंचे व्रतियों से भी बातचीत की और उनसे उनकी समस्याओं को जाना. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. बाकी कुछ सुधार की जरूरत है, उसे भी सरकार को देखना चाहिए. पहले के समय में और अब वर्तमान में छठ घाट पर मिलने वाली सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है और पूर्वांचल के लोग इससे काफी खुश हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ हरी नगर इलाके में वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट झीलवाला पार्क में भी काम तेजी से चल रहा है. इस घाट पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ-साथ वे लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं, जिनके घर में छठ पूजा होती है.

छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता

इस बार दिल्ली सरकार के इंतजामों से लोग काफी खुश और संतुष्ट हैं. लोगों का कहना है कि इतनी सुविधाएं पहले नहीं मिलती थी और ना ही इतने घाट थे. जबकि आप पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि सरकार के यह प्रयास निश्चित तौर पर पूर्वांचली का सम्मान है, जिसके लिए सरकार ने दिल खोलकर खर्च किया है. वहीं स्थानीय छठ पूजा समिति के प्रधान का भी कहना है कि बेहतर इंतजाम के साथ पूजा की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी मे श्याम घाट पर छठ की तैयारियां रुकी, लोगों में आक्रोश

बता दें, रविवार को जहां शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह त्यौहार का समापन होगा. लेकिन इस बीच घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ताकि शाम की पूजा के बाद रुकने वाले व्रतियों के मनोरंजन में कोई कमी ना रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. इसी क्रम में डाबड़ी इलाके के छठ घाट पर कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने वहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. (Former MP Mahabal Mishra visited dhaabdi chhhat ghat) उन्होंने छठ घाट पर पहुंचे व्रतियों से भी बातचीत की और उनसे उनकी समस्याओं को जाना. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. बाकी कुछ सुधार की जरूरत है, उसे भी सरकार को देखना चाहिए. पहले के समय में और अब वर्तमान में छठ घाट पर मिलने वाली सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है और पूर्वांचल के लोग इससे काफी खुश हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ हरी नगर इलाके में वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट झीलवाला पार्क में भी काम तेजी से चल रहा है. इस घाट पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ-साथ वे लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं, जिनके घर में छठ पूजा होती है.

छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे अलग-अलग पार्टी के नेता

इस बार दिल्ली सरकार के इंतजामों से लोग काफी खुश और संतुष्ट हैं. लोगों का कहना है कि इतनी सुविधाएं पहले नहीं मिलती थी और ना ही इतने घाट थे. जबकि आप पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि सरकार के यह प्रयास निश्चित तौर पर पूर्वांचली का सम्मान है, जिसके लिए सरकार ने दिल खोलकर खर्च किया है. वहीं स्थानीय छठ पूजा समिति के प्रधान का भी कहना है कि बेहतर इंतजाम के साथ पूजा की तैयारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी मे श्याम घाट पर छठ की तैयारियां रुकी, लोगों में आक्रोश

बता दें, रविवार को जहां शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह त्यौहार का समापन होगा. लेकिन इस बीच घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ताकि शाम की पूजा के बाद रुकने वाले व्रतियों के मनोरंजन में कोई कमी ना रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.