ETV Bharat / state

मायापुरी अग्निकांड: मजदूर यूनियन ने की फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग - मायापुरी में मास्क फैक्ट्री में आग

दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद स्थानीय मजदूर यूनियन अब फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. उनका आरोप है कि इलाके में ऐसे अवैध रूप से मास्क बनाने वाली कई फैक्ट्री चल रही है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है.

Labor union demanded  arrest of the factory owner IN Mayapuri fire
मजदूर यूनियन ने की फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना को लेकर स्थानीय मजदूर यूनियन अब फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. उनका आरोप है कि ऐसे अवैध रूप से मास्क बनाने वाली कई फैक्ट्री चल रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

मजदूर यूनियन ने की फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग

कई अवैध फैक्ट्रियां हो रही हैं संचालित
शनिवार तड़के मायापुरी फेस 1 इंडस्ट्रियल इलाके की बी 125 फैक्ट्री में आग गई थी. इस घटना के बाद ये बातें सामने आ रही हैं कि इस इलाके में मास्क और सैनिटाइजर बनाने की कई अवैध फैक्ट्री चल रही है. जहां सारे नियमों को ताख पर रखकर लोगों से काम कराया जाता है.


इसे भी पढ़ें

मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 1 की मौत, 2 की जान बचाई गई

पूर्वी दिल्ली: शकरपुर में लगी आग पर काबू पाया गया

नियमों को ताक पर रखने से गई जान

आरोप है कि जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ उसमे भी चारों ओर से लोहे का जाल लगा हुआ था, जिसके कारण आपात स्थिति में शीशा तोड़कर भी कोई बाहर नहीं आ सकता, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं होना चाहिए. बावजूद इसके कोई भी एजेंसी इस ओर ध्यान नहीं दे रही और जब हादसा होता है, तब निर्दोषों को जान गंवानी पड़ती है. इस घटना में भी जिस व्यक्ति की मौत हुई, वो टेलर था और मास्क बनाने का काम करता था. जिसके चलते वो अंदर ही रहता था.

मालिक की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. राजधानी में फैक्ट्रियों में आग की पहले भी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमे मासूम कारीगरों की जान गई है, लेकिन प्रशासन की आंखे अभी भी नहीं मिली है.

नई दिल्ली: मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना को लेकर स्थानीय मजदूर यूनियन अब फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. उनका आरोप है कि ऐसे अवैध रूप से मास्क बनाने वाली कई फैक्ट्री चल रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

मजदूर यूनियन ने की फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग

कई अवैध फैक्ट्रियां हो रही हैं संचालित
शनिवार तड़के मायापुरी फेस 1 इंडस्ट्रियल इलाके की बी 125 फैक्ट्री में आग गई थी. इस घटना के बाद ये बातें सामने आ रही हैं कि इस इलाके में मास्क और सैनिटाइजर बनाने की कई अवैध फैक्ट्री चल रही है. जहां सारे नियमों को ताख पर रखकर लोगों से काम कराया जाता है.


इसे भी पढ़ें

मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 1 की मौत, 2 की जान बचाई गई

पूर्वी दिल्ली: शकरपुर में लगी आग पर काबू पाया गया

नियमों को ताक पर रखने से गई जान

आरोप है कि जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ उसमे भी चारों ओर से लोहे का जाल लगा हुआ था, जिसके कारण आपात स्थिति में शीशा तोड़कर भी कोई बाहर नहीं आ सकता, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं होना चाहिए. बावजूद इसके कोई भी एजेंसी इस ओर ध्यान नहीं दे रही और जब हादसा होता है, तब निर्दोषों को जान गंवानी पड़ती है. इस घटना में भी जिस व्यक्ति की मौत हुई, वो टेलर था और मास्क बनाने का काम करता था. जिसके चलते वो अंदर ही रहता था.

मालिक की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. राजधानी में फैक्ट्रियों में आग की पहले भी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमे मासूम कारीगरों की जान गई है, लेकिन प्रशासन की आंखे अभी भी नहीं मिली है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.