ETV Bharat / state

50 दिन बाद मिला नाबालिग लड़की का सुराग, फेसबुक पर बने दोस्त ने की थी किडनैपिंग - 50 दिन बाद मिली लापता लड़की रजौरी

दिल्ली की राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने 23 अक्टूबर को किडनैप हुई एक नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक लड़के ने पीड़िता से फेसबुक में दोस्ती की और उसके बाद उसे झांसे में लेकर किडनैप कर लिया. इसके आरोपी लड़का उसे लेकर पहले मेवात, फिर बिहार और यूपी ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जबरन शादी करने के बाद बदरपुर इलाके में छोड़कर फरार भी हो गया. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Kidnapping after friendship on Facebook in rajauri
फेसबुक में बने दोस्त ने की किडनैपिंग
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन में 23 अक्टूबर को एक हुई एक नाबालिग लड़की किडनैपिंग का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की से फेसबुक में दोस्ती की और उसके बाद उसे झांसे में लेकर किडनैप कर लिया. इसके बाद आरोपी लड़का उसे लेकर पहले मेवात फिर बिहार और यूपी ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जबरन शादी करने के बाद बदरपुर इलाके में छोड़कर फरार भी हो गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को 50 दिन बाद लड़की सुराग लगा लिया है और आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

50 दिन बाद मिला नाबालिग लड़की का सुराग

फेसबुक एकांउंट से मिले सुराख

पुलिस को राजोरी गार्डन थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की के अपहरण शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया. वहीं मामले की जांच के लिए टेक्निकल सर्विलांस और साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई, जांच के दौरान यह पता चला कि लड़की का जो फेसबुक अकाउंट है, उस पर एक दूसरे अकाउंट से लगातार मैसेज आ रहे थे. यह फेसबुक अकाउंट सोहेब खान नाम के युवक का था, जिसका पता मेवात इलाके का आया.

स्थानीय वेशभूषा में तैनात किए गए पुलिसकर्मी

पुलिस ने जब मेवात में छानबीन की तो यह युवक मेवात में नहीं मिला. इस दौरान एक पुलिस वाले को जो इस इलाके को अच्छी तरह जानता था, वह वहां के वेशभूषा में तैनात किया गया, जो मेवाती बनकर लगभग 35 दिनों तक रहा. इस दौरान यह जानकारी आई कि सोहेब खान बदरपुर इलाके में आने वाला है. जिस पर पुलिस टीम ने बदरपुर में जब सोहेब खान को गिरफ्तार किया.

300 ऑटो चालक से पूछताछ, 50 सीसीटीवी खंगाले

आरोपी से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बदरपुर इलाके के लगभग 300 ऑटो वालों से पूछताछ की. साथ ही 50 सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. यही नहीं पुलिस ने संजीदगी और मेहनत के साथ लड़की की फोटो लेकर डोर टू डोर पूछताछ की. जिसके बाद लड़की की सुराग लग सका.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन में 23 अक्टूबर को एक हुई एक नाबालिग लड़की किडनैपिंग का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की से फेसबुक में दोस्ती की और उसके बाद उसे झांसे में लेकर किडनैप कर लिया. इसके बाद आरोपी लड़का उसे लेकर पहले मेवात फिर बिहार और यूपी ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जबरन शादी करने के बाद बदरपुर इलाके में छोड़कर फरार भी हो गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को 50 दिन बाद लड़की सुराग लगा लिया है और आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

50 दिन बाद मिला नाबालिग लड़की का सुराग

फेसबुक एकांउंट से मिले सुराख

पुलिस को राजोरी गार्डन थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की के अपहरण शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया. वहीं मामले की जांच के लिए टेक्निकल सर्विलांस और साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई, जांच के दौरान यह पता चला कि लड़की का जो फेसबुक अकाउंट है, उस पर एक दूसरे अकाउंट से लगातार मैसेज आ रहे थे. यह फेसबुक अकाउंट सोहेब खान नाम के युवक का था, जिसका पता मेवात इलाके का आया.

स्थानीय वेशभूषा में तैनात किए गए पुलिसकर्मी

पुलिस ने जब मेवात में छानबीन की तो यह युवक मेवात में नहीं मिला. इस दौरान एक पुलिस वाले को जो इस इलाके को अच्छी तरह जानता था, वह वहां के वेशभूषा में तैनात किया गया, जो मेवाती बनकर लगभग 35 दिनों तक रहा. इस दौरान यह जानकारी आई कि सोहेब खान बदरपुर इलाके में आने वाला है. जिस पर पुलिस टीम ने बदरपुर में जब सोहेब खान को गिरफ्तार किया.

300 ऑटो चालक से पूछताछ, 50 सीसीटीवी खंगाले

आरोपी से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बदरपुर इलाके के लगभग 300 ऑटो वालों से पूछताछ की. साथ ही 50 सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. यही नहीं पुलिस ने संजीदगी और मेहनत के साथ लड़की की फोटो लेकर डोर टू डोर पूछताछ की. जिसके बाद लड़की की सुराग लग सका.

Last Updated : Dec 12, 2020, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.