ETV Bharat / state

209 पुलिस स्टेशनों में से ख्याला को मिला तीसरा स्थान, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के ख्याला थाना को 209 थानों में से इस बार तीसरा स्थान मिला है. उपराज्यपाल ने पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसएचओ अशोक कुमार को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 10 हजार कैश प्राइज भी दिया. ये थाना 2008 में शुरू किया गया था. ख्याला पुलिस स्टेशन अपने आप में कई खासियतें लिए हुए है, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट...

author img

By

Published : Feb 17, 2019, 2:36 AM IST

209 पुलिस स्टेशनों में से मिला तीसरा स्थान

ख्याला थाना वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आता है. यहां भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इसका क्षेत्र निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों का आता है. पहले ये थाना रघुवीर नगर इलाके में था, लेकिन 3 जुलाई 2018 को ये नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया. जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया था.

थाने की खासियत...

ये थाना, ख्याला 830 बस स्टॉप चौक के पास बनाया गया है. चार मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग है और ग्राउंड फ्लोर पर ड्यूटी ऑफिसर रूम, सीनियर सिटीजन के रेस्ट के लिए सुंदर जगह, बैक साइड में बैडमिंटन कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, संक्रमण कक्ष और चाइल्ड फ्रेंडली जोन बना हुआ है. वहीं अपर ग्राउंड पर लेडीज-जेंट्स लॉकअप, हाई डेफिनेशन वाला रिकॉर्ड रूम, एसएचओ रूम, रीडर और लाइब्रेरी बनाई गई है.

ख्याला पुलिस स्टेशन को मिला तीसरा स्थान
undefined

फर्स्ट फ्लोर पर एंटी टेरेरिस्ट ऑफिसर और इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन के लिए रूम के अलावा क्राइम कंट्रोल कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा आईओ रूम बनाया गया है. सेकेंड फ्लोर पर आईओ रूम, रिक्रिएशन रूम के अलावा थर्ड फ्लोर बैरेक, डाइनिंग हाल और मेस बना हुआ है.

'गर्व की बात'

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि ख्याला थाना दिल्ली के 209 थानों में थर्ड पोजिशन पर है, जो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा होने से काम करने का तरीका भी बढ़िया होता है और लोगों को समस्या भी कम होती है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने इस प्राइज के लिए ख्याला एसएचओ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने दी बधाई
undefined

हर साल होता है आयोजन

बता दें कि हर साल दिल्ली पुलिस की तरफ से एक कॉम्पिटीशन किया जाता है, जिसमें कई मापदंड होते हैं. इनको पूरा करने वाले तीन थानों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज दिया जाता है. माननीय उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ख्याला थाना को अवार्ड दिया.

ख्याला थाना वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आता है. यहां भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इसका क्षेत्र निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों का आता है. पहले ये थाना रघुवीर नगर इलाके में था, लेकिन 3 जुलाई 2018 को ये नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया. जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया था.

थाने की खासियत...

ये थाना, ख्याला 830 बस स्टॉप चौक के पास बनाया गया है. चार मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग है और ग्राउंड फ्लोर पर ड्यूटी ऑफिसर रूम, सीनियर सिटीजन के रेस्ट के लिए सुंदर जगह, बैक साइड में बैडमिंटन कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, संक्रमण कक्ष और चाइल्ड फ्रेंडली जोन बना हुआ है. वहीं अपर ग्राउंड पर लेडीज-जेंट्स लॉकअप, हाई डेफिनेशन वाला रिकॉर्ड रूम, एसएचओ रूम, रीडर और लाइब्रेरी बनाई गई है.

ख्याला पुलिस स्टेशन को मिला तीसरा स्थान
undefined

फर्स्ट फ्लोर पर एंटी टेरेरिस्ट ऑफिसर और इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन के लिए रूम के अलावा क्राइम कंट्रोल कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा आईओ रूम बनाया गया है. सेकेंड फ्लोर पर आईओ रूम, रिक्रिएशन रूम के अलावा थर्ड फ्लोर बैरेक, डाइनिंग हाल और मेस बना हुआ है.

'गर्व की बात'

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि ख्याला थाना दिल्ली के 209 थानों में थर्ड पोजिशन पर है, जो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा होने से काम करने का तरीका भी बढ़िया होता है और लोगों को समस्या भी कम होती है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने इस प्राइज के लिए ख्याला एसएचओ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने दी बधाई
undefined

हर साल होता है आयोजन

बता दें कि हर साल दिल्ली पुलिस की तरफ से एक कॉम्पिटीशन किया जाता है, जिसमें कई मापदंड होते हैं. इनको पूरा करने वाले तीन थानों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज दिया जाता है. माननीय उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ख्याला थाना को अवार्ड दिया.

Intro:वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ख्याला थाना को इस बार मिला दिल्ली में थर्ड पोजिशन. उपराज्यपाल ने पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसएचओ अशोक कुमार को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 10 हजार कैश प्राइज भी दिया. 2008 में शुरू किए गए इस थाने को क्यों थर्ड पोजिशन मिला आइये दिखाते हैं आपको हम ईटीवी में स्पेशल रिपोर्ट में. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूरी जानकारी दी.


Body:ख्याला थाना वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आता है. यहां भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इसका क्षेत्र निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों का आता है. पहले यह थाना रघुवीर नगर इलाके में था, लेकिन 3 जुलाई 2018 में यह थाना नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया. जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया था. आइये आपको दिखाते हैं कि क्या खास है इस थाने में,,?
ये थाना ख्याला 830 बस स्टॉप चौक के पास बनाया गया है. चार मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग है और ग्राउंड फ्लोर पर डियूटी ऑफिसर रूम, सीनियर सिटीजन के रेस्ट के लिए सुंदर जगह, बैक साइड में बैडमिंटन कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, संक्रमण कक्ष, चाइल्ड फ्रेंडली जोन बना हुआ है, जिससे कोई लेडी बच्चे के साथ आती है, तो बच्चा परेशान न हो, बल्कि उसे अच्छा माहौल मिले.
वहीं अपर ग्राउंड पर लेडीज-जेंट्स लॉकअप, मालखाना, हाई डेफिनेशन वाला रिकार्ड रूम, एसएचओ रूम, रीडर और लाइब्रेरी बनाया गया है.
फर्स्ट फ्लोर पर एंटी टेरेरिस्ट ऑफिसर और इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन के लिए रूम के अलावा क्राइम कंट्रोल कांफ्रेंस रूम के अलावा आईओ रूम बनाया गया है. सकेंड फ्लोर पर आईओ रूम, रिक्रिएशन रूम के अलावा थर्ड फ्लोर बैरेक, डाइनिंग हाल और मेस बना हुआ है.
अब आप खुद देख सकते हैं कि जिस थाने का नाम सुनकर लोग नाक मुंह सिकोड़ते थे अब उसी थाने आकर बेधड़क अपनी शिकायत और समस्या बताते हैं. डीसीपी मोनिका भारद्वाज का कहना है कि माहौल अच्छा होने से काम करने का तरीका भी बढ़िया होता है और लोगों को समस्या भी कम होती है.




Conclusion:डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि ख्याला थाना दिल्ली के 209 थाने में थर्ड पोजिशन पर आना बहुत बड़ी बात है. हर साल दिल्ली पुलिस की तरफ एक कम्प्टीशन किया जाता है जिसमे कई मापदंड होते हैं. जिसको पूरा करने वाले तीन थानों को फर्स्ट, सकेंड और थर्ड प्राइज़ दिया जाता है. माननीय उपराज्यपाल ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ख्याला थाना को अवार्ड दिया यह बहुत बड़ी बात है. और इस प्राइज के लिए ख्याला एसएचओ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.