नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज केजरीवाल सरकार द्वारा एक साथ 150 मोहल्ला क्लिनिको का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर दिल्ली सरकार के कई विधायक और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे.
'मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की लोगों से वोट अपील'
दिल्ली में 150 गांव मोहल्ला क्लीनिक को का उद्घाटन कार्यक्रम था. जिसका लोकार्पण शकूरबस्ती विधानसभा से किया गया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने द्वारा की हुई 5 सालों की उपलब्धियों को भी जनता के बीच में रखा और खुद के लिए वोट की अपील भी की .
150 नए मोहल्ला क्लीनिको का किया गया उद्घाटन
दिल्ली सरकार शुरुआत से ही दावा कर रही है कि व स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है. इसी कड़ी को लगातार आगे बढ़ाते हुए चुनावी घोषणा से ठीक पहले एक और बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूरी दिल्ली में 150 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले गए. अब से पहले दिल्ली में 301 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे थे और आज 150 और नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के बाद अब दिल्ली में 451 मोहल्ला क्लीनिक हो गए. योजना यही है कि आने वाले 3 से 4 महीने में इन मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या 800 से 1000 कर दी जाएगी.
'देश ही नहीं कई राज्यों से भी बेहतर है दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं'
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ने ही अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है. ऐसा कहीं भी नहीं हुआ पूरी दुनिया में अब तक ऐसा नहीं हुआ कि 5 साल की सरकार में 450 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हो. राजधानी दिल्ली में ना सिर्फ मोहल्ला क्लिनिक बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की भी दशा पर काम किया जा रहा है. आने वाले समय में 15000 से भी ज्यादा बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिसमें से करीब 3000 के बेड अलग-अलग जगहों पर बनकर तैयार है . आने वाले 2 से 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे पूरी दुनिया से दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं की तुलना करते हुए दिल्ली सरकार को बेहतर बताया गया और अपने लिए वोट की अपील भी की गई .