नई दिल्ली: जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है तब से दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ गया है. एक तरफ जहां बीजेपी केजरीवाल के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है, तो वहीं आप के नेता बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
कपिल मिश्रा ने मांग की है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोनों भ्रष्ट मंत्रियों को कैबिनेट से हटा देना चाहिए. दोनों की कैबिनेट में कोई जगह नहीं हो सकती है. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए और केजरीवाल जी आप भी कुछ डिपार्टमेंट संभालिए, कब तक बिना किसी काम का मुख्यमंत्री बन कर बैठे रहेंगे दिल्ली में. कुल मिलाकर सात मंत्री हैं दिल्ली के कैबिनेट में उसमें से सबसे ज्यादा डिपार्टमेंट मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के पास है और दोनों जेल में हैं मुख्यमंत्री के पास कोई डिपार्टमेंट नहीं है. गोपाल राय बीमार हैं वह कोई काम वैसे ही नहीं कर रहे हैं और बाकी के बचे तीन मंत्री उनको अपने काम दे नहीं रखा है, तो इस प्रकार से बिल्कुल दिल्ली में सरकार ठप पड़ी हुई है. दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है."
उन्होंने कहा कि, "अब समय आ गया है कि भ्रष्ट मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जाए और नए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाए. मुख्यमंत्री खुद भी कुछ काम करें. दिल्ली पूरी तरह से ठप करके नहीं बैठी जाए. कानून अपना काम कर रहा है लेकिन आप सरकार को इस तरह से ठप करने के नहीं बैठ सकते."
बता दें कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन पर साक्ष्यों को मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन