नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कमला नगर में बारिश के दौरान सड़क धंस जाने से सरियो से भरा टेम्पो पलट गया. बता दें कि कुछ दिन पहले पानी की पाइपलाइन डालने की वजह से रोड की खुदाई की गई थी. जिसको सिर्फ मिट्टी डालकर भर दिया गया. आज सुबह जमकर हुई बारिश की वजह से सड़क धंस गई. जिसकी वजह से टेम्पो पलट गया और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में हुई बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी, उमस से राहत दी. तो वहीं ये बारिश कई जगह आफत भी बन गई. दिल्ली के जखीरा अंडरपास में बारिश की वजह से बस डूब गई. बस में जो यात्री थे उन्हें तो बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया, लेकिन बस के कंडक्टर और ड्राइवर को बस की छत पर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं ट्रक भी पानी में फंस गया. इससे अंदाजा लगा सकते हैं दिल्ली में हुई बारिश लोगों के लिए परेशानी वाली बारिश साबित हुई.