नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में जनकपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने इलाके का दौरा किया. कॉलोनी के साथ-साथ इलाके में जिन समस्याओं की कमी दिखीं. वहां उन्होंने अपने साथ आए एमसीडी अधिकारियों को उसे ठीक करने का निर्देश दिया.
पार्षद ने कॉलोनी और पार्क का दौरा किया
अक्सर एमसीडी पर काम में लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं और एमसीडी की इसी छवि को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जनकपुरी के बीजेपी पार्षद वीना शर्मा ने सी-3 ब्लॉक की कोठियों का दौरा किया. वहां के लोगों से कॉलोनी के साथ-साथ साथ में बने पार्कों की समस्याओं के बारे में भी जाना. उन्होंने खुद लोगों से बात की. साथ ही पार्कों का भी राउंड लिया.
पार्षद के साथ एमसीडी के वर्क्स हॉर्टिकल्चर और इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के लोग भेजें. यहां जो भी समस्याएं दिख रही थी. उसे ठीक करने के लिए इन तमाम अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा था, ताकि इलाके में रहने वाले लोगों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.
समस्याओं को दूर करने का किया दावा
दरअसल कुछ दिन पहले सी-3 में रहने वाले लोगों ने आरडब्ल्यूए के माध्यम से यहां की अलग-अलग समस्याओं के बारे में पार्षद को जानकारी दी थी. इसके बाद खासतौर पर ये राउंड रखा गया, ताकि लोगों की इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जा सके. पार्षद का दावा है कि कॉलोनी में साफ-सफाई हो या पार्कों में किसी तरह की समस्या, इन सभी समस्याओं को जानकारी मिलते ही दूर कर दिया जाएगा.