नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने पूरे भारत में स्कूल कॉलेज और इंस्टिट्यूट को बंद करने का आदेश दिया हुआ है. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस्कॉन टेंपल ने बच्चों के फ्यूचर के लिए एक सराहनीय काम उठाया है. जिसमें इस्कॉन की तरफ से पूरे भारत में बच्चों के लिए ऑनलाइन वेल एजुकेशन ओलंपिक आर्ट का ऑर्गेनाइजेशन कर रहा है.
78 स्कूल के 14000 बच्चों ने लिया भाग
इस्कॉन टेंपल के कम्युनिकेशन हेड प्रेम रंजन दास ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जो लॉकडाउन लगा था उसमें बच्चों के पढ़ाई का नुकसान सबसे ज्यादा हुआ. इसलिए पंजाबी बाग का इस्कॉन टेंपल पूरे भारत में ऑनलाइन ओलंपिक आर्ट ऑर्गेनाइज किया है. जिसमें पूरे भारत के 78 स्कूल में से 14000 बच्चे भाग लेंगे.
5 जुलाई को होगी शुरुआत
उन्होंने बताया कि हालांकि यह ओलंपिक आर्ट ऑर्गेनाइजेशन पहले भी किया जाता था मगर यह पहले केवल दिल्ली में ही सीमित था, पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस साल पूरे भारत के बच्चों के लिए ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. इसमें क्लास 5 से लेकर क्लास 8 तक का एक अलग ग्रुप बना हुआ है और क्लास 9 से क्लास 12 तक के बच्चों के लिए अलग ग्रुप बना हुआ है. यह परीक्षा 5 जुलाई को होगी. जिसमें फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आने वाले बच्चों के लिए आकर्षक प्राइज भी रखा गया है.
आपको बता दें कि इन प्राइज में फर्स्ट आने वाले बच्चे को लैपटॉप, सेकंड आने वाले बच्चे को फायर फॉक्स साइकिल और थर्ड आने वाले बच्चे को प्राइज को किंडल दिया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि इस तरह इस प्रोग्राम के अंतर्गत हम बच्चों के अंदर एक अच्छे चरित्र की एक अच्छे वैल्यू सिस्टम की नींव रखना चाहते हैं.