नई दिल्ली: अनलॉक-1 को लागू हुए देश में दूसरा दिन हो गया है. इसी के साथ आपराधिक वारदाते भी बढ़ रही हैं. इसी बीच पश्चिमी जिला के इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम ने चोरी, लुटपाट और झपटमारी के खिलाफ एक अभियान चलाया है. उसी अभियान के तहत एसएचओ सुरेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार हुए पहले बदमाश का नाम आकाश उर्फ सोनी है और इसके साथी का नाम योगेश है. दोनों ही दिल्ली के रंजीत नगर का रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस टीम ने एक स्कूटी बरामद की है. जो पटेल नगर थाना इलाके से चुराई गई थी.
पहले से 14 मामले दर्ज
पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि गिरफ्तार बदमाश योगेश पर पहले से 9 स्नैचिंग और सेंधमारी के मामले दर्ज हैं. जबकि उसका साथी आकाश 5 मामलों में शामिल रहा है.
इसके ऊपर लूटपाट और स्नैचिंग के मामले पहले से हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने इंद्रपुरी और पटेल नगर थाने के मामलों का खुलासा किया गया है. और बाकी कार्रवाई की जा रही है.