ETV Bharat / state

हरि नगर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद - हरि नगर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

दिल्ली हरि नगर थाना इलाके में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां गुरुद्वारे के बाहर खड़ी स्कूटी का लॉक खोलकर महंगे मोबाइल और पर्स चोरी कर चोर ले उड़ा. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

theft caught on CCTV
theft caught on CCTV
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: हरि नगर थाना इलाके में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां गुरुद्वारे के बाहर खड़ी स्कूटी का लॉक खोलकर महंगे मोबाइल और पर्स चोरी कर चोर ले उड़ा. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

वेस्ट जिला पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चाहे किसी भी थाना इलाके की बात हो वह चोरी की घटना को कभी भी अंजाम दे जाते हैं. हरि नगर इलाके में फतेह नगर गुरुद्वारा के बाहर खड़ी स्कूटी से चोर ने महंगे मोबाइल और पर्स चुराए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के दो दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड पैरोल लेकर निकले 2400 कैदी अब भी फरार, पुलिस कर रही तलाश

एरअसल लॉ की टीचर और स्टूडेंट फतेहनगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने आई थी और गुरुद्वारे के पास ही गली में स्कूटी खड़ी कर जब वह गुरुद्वारे में गई तभी ताक में बैठे चोर ने स्कूटी की डिक्की बड़ी ही सफाई से खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना का सामने आया सीसीटीवी जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कुछ स्कूटी और बाइक खड़ी है और एक व्यक्ति अपनी स्कूटी निकाल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह चोर भी सीसीटीवी में नजर आ रहा है जो शायद इस बात का इंतजार कर रहा था कि स्कूटी चालक जैसे ही वहां से निकले वह उस स्कूटी से मोबाइल और पर्स चुरायेगा. देखिए कैसे वह बड़े आराम से एक दूसरी स्कूटी पर जाकर बैठता है और कुछ देर बैठने के बाद वह बड़े ही शातिर अंदाज में स्कूटी की डिक्की खोल लेता है और उसमें रखे दो महंगे मोबाइल और पर्स चुरा कर अपने थैले में डालता है और फिर वहां से निकल जाता है.

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर पिता ने पेट्रोल डाल बेटे और उसके परिवार को लगाई आग

वहीं जब लॉ की टीचर और स्टूडेंट वापस आए तो डिक्की खुला देख उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी पीसीआर को दी मौके पर पहुंची. पीसीआर छानबीन में जुटी है, साथ ही पुलिस टीम को चोरी की यह सीसीटीवी फुटेज भी दे दी गई है. लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बता दें कि इससे पहले सुबह के वक्त मायापुरी इलाके से घर के अंदर की पार्किंग से महज चार मिनट में बाइक चोरी की घटना हुई थी. इतना ही नहीं इससे पहले भी राजौरी गार्डन सुभाष नगर इलाके में भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बात अगर हरिनगर थाना इलाके की करें तो पिछले दो महीने में कम से कम चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: हरि नगर थाना इलाके में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. यहां गुरुद्वारे के बाहर खड़ी स्कूटी का लॉक खोलकर महंगे मोबाइल और पर्स चोरी कर चोर ले उड़ा. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

वेस्ट जिला पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चाहे किसी भी थाना इलाके की बात हो वह चोरी की घटना को कभी भी अंजाम दे जाते हैं. हरि नगर इलाके में फतेह नगर गुरुद्वारा के बाहर खड़ी स्कूटी से चोर ने महंगे मोबाइल और पर्स चुराए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के दो दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड पैरोल लेकर निकले 2400 कैदी अब भी फरार, पुलिस कर रही तलाश

एरअसल लॉ की टीचर और स्टूडेंट फतेहनगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने आई थी और गुरुद्वारे के पास ही गली में स्कूटी खड़ी कर जब वह गुरुद्वारे में गई तभी ताक में बैठे चोर ने स्कूटी की डिक्की बड़ी ही सफाई से खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना का सामने आया सीसीटीवी जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कुछ स्कूटी और बाइक खड़ी है और एक व्यक्ति अपनी स्कूटी निकाल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह चोर भी सीसीटीवी में नजर आ रहा है जो शायद इस बात का इंतजार कर रहा था कि स्कूटी चालक जैसे ही वहां से निकले वह उस स्कूटी से मोबाइल और पर्स चुरायेगा. देखिए कैसे वह बड़े आराम से एक दूसरी स्कूटी पर जाकर बैठता है और कुछ देर बैठने के बाद वह बड़े ही शातिर अंदाज में स्कूटी की डिक्की खोल लेता है और उसमें रखे दो महंगे मोबाइल और पर्स चुरा कर अपने थैले में डालता है और फिर वहां से निकल जाता है.

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर पिता ने पेट्रोल डाल बेटे और उसके परिवार को लगाई आग

वहीं जब लॉ की टीचर और स्टूडेंट वापस आए तो डिक्की खुला देख उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी पीसीआर को दी मौके पर पहुंची. पीसीआर छानबीन में जुटी है, साथ ही पुलिस टीम को चोरी की यह सीसीटीवी फुटेज भी दे दी गई है. लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बता दें कि इससे पहले सुबह के वक्त मायापुरी इलाके से घर के अंदर की पार्किंग से महज चार मिनट में बाइक चोरी की घटना हुई थी. इतना ही नहीं इससे पहले भी राजौरी गार्डन सुभाष नगर इलाके में भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बात अगर हरिनगर थाना इलाके की करें तो पिछले दो महीने में कम से कम चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.