नई दिल्ली: मुंडका पुलिस थाने की पुलिस टीम ने गला घोंटू गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी कर लूट में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान भी जब्त किया.
गला घोंटू गैंग के बदमाशों ने मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में वारदात को अंजाम दिया था. लूट के इरादे से चाकू की नोक पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की गर्दन पकड़ ली. लुटेरे व्यक्ति का मोबाईल और पर्स लूट कर वहां से भाग गये. एक व्यक्ति की मदद से पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया.
लूटा हुआ सामान बरामद
नांगलोई ACP की देखरेख में मुंडका SHO एसएस. संधू, सब-इंस्पेक्टर रमेश, हेड कॉन्स्टेबल किशन, कॉन्स्टेबल रामपाल, हरी और कॉन्स्टेबल अमित की टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर पकड़ा. पुलिस को छापेमारी में एक स्कूटी और लूटा हुआ मोबाइल और पर्स बरामद किया.
बाकी साथियों की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान पुलिस को इन आरोपियों का नाम अनुज और संदीप पता चला. दोनों आरोपी दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस ने अनुज और संदीप को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भी रखा ताकि इस गैंग के बाकी साथियों का पता लगा सके. साथ ही पता लगाया जा सके कि बदमाश लूटा हुआ सामान किसे बेचते थे.