नई दिल्ली: कोरोना काल में जहां लोग डरे हुए थे और अपने घरों में कैद थे वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सहायता कर रहे थे. ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को IAWA (INNOVATIVE ARTISTS WELFARE ASSOCIATION) के प्रमुख दलजीत कौर ने सम्मानित किया.
कुलदीप कौर ने किया सम्मानित
दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल ली मेरिडियन में एक कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी ललित ठुकराल, शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक और पदमश्री से सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, ललित ठुकराल, रश्मीत कौर बिंद्रा को कुलदीप कौर के हाथो सम्मानित किया गया.
संकटकाल था 2020
इस अवसर पर डॉ दलजीत कौर ने कहा 2020 संकट का साल था, जिसे जीवन में कभी नहीं भुलाया जा सकता है. मानवता को देखा गया था, जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर निकले और एक-दूसरे की मदद की.
यह भी पढ़ें-छतरपुर एन्क्लेव में पूरी निष्पक्षता से हुए RWA चुनाव
क्या है IAWA
IAWA, INNOVATIVE ARTISTS WELFARE ASSOCIATION भारत में पंजीकृत एक NGO है. इसके पीछे मकसद कलाकार बिरादरी को आर्थिक और भावनात्मक रूप से मदद करना है क्योंकि भारत में कलाकार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है. इसके बावजूद वे एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करते हैं. इसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर हैं.