नई दिल्ली: राजौरी गार्डन एरिया में लड़कियों/महिलाओं के एक गैंग ने 2 युवकों को हनीट्रैप करके लूट की वारदात को अंजाम दिया. गैंग में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इस गैंग की ही एक युवती ने पहले युवक से दोस्ती की और फिर उसे अपने घर बुलाकर हनीट्रैप में फंसाया.
आरोपी व्हाट्सऐप और फोन कॉल के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
बता दें कि पीड़ित अजय परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में रहता है. अजय का निजी कारोबार है. पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से कॉल आया. कॉलर कोई लड़की थी. लड़की ने अजय से बात करने की इच्छा जताई, जिसपर अजय ने बात करने से मना कर दिया.
मिलने के लिए राजौरी गार्डन बुलाया
लड़की लगातार अजय को कॉल करती रही. अजय ने अपने दोस्त से लड़की की बात करवाई और उसका नम्बर दे दिया. करीब दो दिन पहले अजय के दोस्त राहुल ने उसे कहा कि लड़की ने मिलने के लिये राजौरी गार्डन बुलाया है. दोनों कार से राजौरी गार्डन पहुंचे. शिकायतकर्ता ने बताया कि राजौरी गार्डन में उन्हें एक लड़की मिली, जिसने अपना नाम कविता जैन बताया. बातचीत के दौरान कविता ने अपनी एक सहेली को बुला लिया और कहा कि उनका घर पास में ही सुभाष नगर में है. वहां चलकर पार्टी करते हैं.
ऐसे बिछाया जाल!
दोनों पीड़ित युवक, आरोपी युवतियों के साथ उनके घर चले गये. शिकायतकर्ता अजय के अनुसार घर में जाते ही दोनों युवतियां उनके कपड़े निकालने लगीं. इसी बीच चार महिलाएं कमरे में जबरन घुस आई और गाली-गलौच करने लगी. महिलाओं ने पुलिस को कॉल करने की धमकी भी दी. इधर पीड़ित कुछ समझ पाते उससे पहले दो और युवक कमरे में आ गये और पीड़ितों के साथ मारपीट करने लगे.
रेप केस में फंसाने की धमकी
आरोपियों ने अजय को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 20 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित अजय ने इतने रुपये न होने की बात कही, जिसके बाद गैंग ने दोबारा दोनों को पीटना शुरू किया और अंत में सात लाख रुपये में बात तय हुई.
पीड़ित अजय ने घर से रुपये लाने के लिये कहा. जिसपर आरोपियों ने कहा कि जब रुपये मिल जायेंगे तब उसके दोस्त को छोड़ दिया जाएगा. अजय के साथ 3 आरोपी उसके घर गये, जहां से सात लाख रुपये निकालकर गैंग को दे दिए गए. उसके बाद अजय के दोस्त राहुल को छोड़ दिया गया.
आरोपी युवती गिरफ्तार
उसके बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना राजौरी गार्डन पुलिस को दी. पश्चिमी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.