ETV Bharat / state

Delhi Corona Warrior: स्वास्थ्य मंत्री ने द‍िवंगत कोरोना योद्धा के पर‍िजनों को 1 करोड़ की सहायता राश‍ि का चेक सौंपा

दिल्ली सरकार कई कोरोना योद्धाओं को एक-एक करोड़ सम्मान राशि दे चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर रहे मृतक सतविंदर हंस के परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा गया.

कोरोना योद्धाओं को एक करोड़ सम्मान राशि
कोरोना योद्धाओं को एक करोड़ सम्मान राशि
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश को बहुत क्षति पहुंचाई है. उस दौर में लोगों के सामने अपने जीवन को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती थी. उस दौरान कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए कई कोरोना वारियर्स ने अपनी जान तक गंवा दी थी. इसी कड़ी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कोर्ट काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले नर्सिंग ऑफिसर सतविंदर हंस के परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान परिवार वालों को एक करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा.

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वीरेंद्र नगर निवासी स्वर्गीय सतिंदर हंस दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के दुर्घटना विभाग में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थी. अस्पताल में कोरोना काल में लोगों की सेवाएं करते हुए उनकी मौत हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवार वाले को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा. लेकिन परिजनों को आर्थिक मदद से अपना भविष्य संभालने में थोड़ी सहायता जरूर मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने सतविंदर हंस के परिवारों को उनकी मौत पर सांत्वना दी. उन्होंने यह भरोसा दिलाया, कि भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार हर संभव मदद करेगी.

सौरभ भारद्वाज ने स्वर्गीय सतविंदर हंस के बेटे और बेटी को 50-50 लाख रुपए का चेक सौंपा. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सतविंदर हंस ने अपने जीवन के 3 दशक से अधिक समय तक लोगों की सेवा की, इसलिए उनकी जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि करोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपने परिवार वालों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे की सेवाएं दी. इस दौरान कई डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान तक गंवा दी.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रिनोवेशन मामले पर LG ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

कोरोना योद्धाओं को सम्मान राशि: गौरतलब है कि दिल्ली सरकार कई कोरोना योद्धाओं को एक-एक करोड़ सम्मान राशि दे चुकी है. केजरीवाल सरकार का यह भी कहना है कि कोरोना के समय जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिवार के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश को बहुत क्षति पहुंचाई है. उस दौर में लोगों के सामने अपने जीवन को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती थी. उस दौरान कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए कई कोरोना वारियर्स ने अपनी जान तक गंवा दी थी. इसी कड़ी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कोर्ट काल में ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले नर्सिंग ऑफिसर सतविंदर हंस के परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान परिवार वालों को एक करोड़ की सम्मान राशि का चेक सौंपा.

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वीरेंद्र नगर निवासी स्वर्गीय सतिंदर हंस दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के दुर्घटना विभाग में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थी. अस्पताल में कोरोना काल में लोगों की सेवाएं करते हुए उनकी मौत हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवार वाले को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा. लेकिन परिजनों को आर्थिक मदद से अपना भविष्य संभालने में थोड़ी सहायता जरूर मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने सतविंदर हंस के परिवारों को उनकी मौत पर सांत्वना दी. उन्होंने यह भरोसा दिलाया, कि भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार हर संभव मदद करेगी.

सौरभ भारद्वाज ने स्वर्गीय सतविंदर हंस के बेटे और बेटी को 50-50 लाख रुपए का चेक सौंपा. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सतविंदर हंस ने अपने जीवन के 3 दशक से अधिक समय तक लोगों की सेवा की, इसलिए उनकी जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि करोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपने परिवार वालों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे की सेवाएं दी. इस दौरान कई डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान तक गंवा दी.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रिनोवेशन मामले पर LG ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

कोरोना योद्धाओं को सम्मान राशि: गौरतलब है कि दिल्ली सरकार कई कोरोना योद्धाओं को एक-एक करोड़ सम्मान राशि दे चुकी है. केजरीवाल सरकार का यह भी कहना है कि कोरोना के समय जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिवार के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.