नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में जिन लोगों के कामकाज बंद हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे बड़ी दिक्कत खाने की हो रही है. इसे लेकर वेस्ट दिल्ली के हरिनगर थाने की पुलिस आगे आई है. पुलिस ने मानवीय कार्य करते हुए लोगों के लिए फूड पैकेट्स बनवाए और हरिनगर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों को बांटा.
इस दौरान पुलिस ने लगभग ढाई सौ लोगों को खाने के पैकेट दिए. पिछली बार भी जब लोग लॉकडाउन लगा था, तो खाने को लेकर काफी मारामारी हो रही थी. तब राज्य और केंद्र सरकार के साथ-साथ कई एनजीओ ने भी लोगों को खाना और राशन बाटे थे, लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई है.
यह भी पढ़ेंः-प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाएगी दिल्ली सरकार, ईडीएमसी के स्कूलों में खाना वितरण शुरू