ETV Bharat / state

CCTV: हेलमेट पहनकर बाइक चोरी करने आए बदमाश, सेफ्टी अलार्म बजने से भागे - hari nagar bullet bike theft attempt

हरि नगर इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. इस बार चोर बाइक ही चुराने के इरादे से आए थे. लेकिन बाइक में लगे सेफ्टी अलार्म के बजने की वजह से डर कर भाग गए. पास में लगे सीसीटीवी से वारदात का खुलासा हुआ.

चोरों की करतूत CCTV में कैद ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर सी ब्लॉक के लोग बुलेट बाइक की बैटरी चुराने वाले चोर से अभी भी परेशान है. शुक्रवार शाम 2 चोर बुलेट बाइक चुराने आये. बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन ऐन वक्त पर बाइक में लगा सेफ्टी अलार्म बज गया. जिसके कारण चोर भाग गए.

4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात

ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. अब पिछली चोरियों की तरह पुलिस जांच की बात कह रही है.

हेलमेट लगाकर चोरी करने आए बाइक
सीसीटीवी के फुटेज को देखने से साफ पता चलता है कि 2 चोर हेलमेट लगाकर आए थे. और गली में घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की, बाइक का सेफ्टी अलार्म बज उठा. जिसे सुन कर चोर घबरा कर भाग गए.

दरअसल इस इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. और सुमित नाम के युवक की बाइक की तो 1, 2, नहीं तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है. हर बार पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन हालात ज्यों के त्यों है.

पीड़ित मनीष ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने अपनी बाइक का लॉक टूटा हुआ पाया. फिर सीसीटीवी में देखने पर चोरी की कोशिश का पता चला.

सेफ्टी हॉर्न से बची बाइक
उनका कहना है कि 'यहां कई बुलेट बाइक की बैटरी चोरी हुई है. मेरे पड़ोस में तो 3 बार एक ही बुलेट की बैटरी चोरी हुई. इसलिए मैनें बाइक में सेफ्टी हॉर्न लगवाया था. तभी मेरी बाइक की बैटरी चोरी नहीं हुई. लेकिन इस बार तो चोरों ने बुलेट ही ले जाने की कोशिश की. पुलिस.'

पुलिस से लोगों का भरोसा उठा
फिलहाल मनीष की बुलेट तो सेफ्टी हॉर्न के कारण बच गई, लेकिन इलाके में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से बुलेट की बैटरी चोरी की वारदात हुई और पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है. इससे लोगों का भरोसा दिल्ली पुलिस पर से उठ रहा है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर सी ब्लॉक के लोग बुलेट बाइक की बैटरी चुराने वाले चोर से अभी भी परेशान है. शुक्रवार शाम 2 चोर बुलेट बाइक चुराने आये. बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन ऐन वक्त पर बाइक में लगा सेफ्टी अलार्म बज गया. जिसके कारण चोर भाग गए.

4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात

ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. अब पिछली चोरियों की तरह पुलिस जांच की बात कह रही है.

हेलमेट लगाकर चोरी करने आए बाइक
सीसीटीवी के फुटेज को देखने से साफ पता चलता है कि 2 चोर हेलमेट लगाकर आए थे. और गली में घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की, बाइक का सेफ्टी अलार्म बज उठा. जिसे सुन कर चोर घबरा कर भाग गए.

दरअसल इस इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. और सुमित नाम के युवक की बाइक की तो 1, 2, नहीं तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है. हर बार पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन हालात ज्यों के त्यों है.

पीड़ित मनीष ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने अपनी बाइक का लॉक टूटा हुआ पाया. फिर सीसीटीवी में देखने पर चोरी की कोशिश का पता चला.

सेफ्टी हॉर्न से बची बाइक
उनका कहना है कि 'यहां कई बुलेट बाइक की बैटरी चोरी हुई है. मेरे पड़ोस में तो 3 बार एक ही बुलेट की बैटरी चोरी हुई. इसलिए मैनें बाइक में सेफ्टी हॉर्न लगवाया था. तभी मेरी बाइक की बैटरी चोरी नहीं हुई. लेकिन इस बार तो चोरों ने बुलेट ही ले जाने की कोशिश की. पुलिस.'

पुलिस से लोगों का भरोसा उठा
फिलहाल मनीष की बुलेट तो सेफ्टी हॉर्न के कारण बच गई, लेकिन इलाके में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से बुलेट की बैटरी चोरी की वारदात हुई और पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है. इससे लोगों का भरोसा दिल्ली पुलिस पर से उठ रहा है.

Intro:हरि नगर सी ब्लॉक के लोग बुलेट की बैटरी चुरानेवाले चोर से अभी भी परेशान है. लेकिन कल 2 चोर बुलेट चुराने आये, हैंडल लॉक तोड़ दिया लेकिन ऐन वक्त पर उसमे लगा सेफ्टी अलार्म बज गया जिसके कारण चोर भाग गए लेकिन उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी, अब पिछली चोरियों की तरह पुलिस जांच की बात कह रही.

Body:सीसीटीवी के इस फुटेज को देखिए की किस तरह 2 चोर हेलमेट लगाए आते हैं गली में घर के बाहर खड़े बुलेट को टारगेट करते हैं और फिर उसका हैंडल लॉक तोड़ देते हैं इसके बाद वो बुलेट को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं कि तभी उसमे लगा सेफ्टी हॉर्न बज उठता है जिसे सुन चोर घबरा जाता है और वहां से भाग निकलता है, दरअसल इस इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई और सुमित नाम के युवक की तो 1, 2, नही तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है, हर बार पुलिस में शिकायत लेकिन पुलिस की कार्यशैली से लोगों का भरोसा उठ गया

पीड़ित मनीष ने बताया कि जब वो सुबह उठा तो देखा लॉक टूटा हुआ था फिर सीसीटीवी में देखा तो 2 चोर दिखे जिन्होंने चोरी की कोशिश की लेकिन सेफ्टी हॉर्न बज गया और वे भाग गए, यहां कई बुलेट की बैटरी चोरी हुई मेरे पड़ोस में तो 3 बार एक ही बुलेट की बैटरी चोरी हुई, इसलिए हॉर्न लगवाया तभी मेरी बैटरी चोरी नही हुई लेकिन इसबार तो बुलेट ही ले जाते, पुलिस को शिकायत की पहले भी की गई लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ.
Conclusion:फिलहाल इस युवक की बुलेट तो सेफ्टी हॉर्न के कारण बच गया लेकिन इलाके में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से बुलेट की बैटरी चोरी की वारदात हुई और पुलिस अबतक किसी को पकड़ नही पाई, इस्सेलोगों का भरोसा दिल्ली पुलिस पर से उठ गया है.

बाईट--मनीष, पीड़ित, पीली टी शर्ट,
बाईट--स्थानीय, सरदारजी,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.