नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के गुरु नानक विहार में बदहाल सड़कें और जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोग नेताओं से बेहद नाराज हैं. लोगों ने इस बार तय किया है कि अगर इस इलाके की समस्या खत्म नहीं होती है, तो हम अपनी जान दे देंगे लेकिन वोट किसी भी नेता को नहीं देंगे.
'इस इलाके में नहीं हुआ काम'
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम पार्षद को कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुंडका विधानसभा के और इलाकों में काम हो रहा है, लेकिन इस इलाके में नहीं हो रहा है.
स्थानीय निवासी मनीष चावला का कहना है कि इस रास्ते पर सीवर खुला हुआ है. अगर किसी की जान चली गई, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने कहा कि अगर ये रोड चुनाव के समय में बनती भी है तब भी और आगे भी हम किसी भी नेता को वोट नहीं देंगे.
सड़कें तो बदहाल है ही, उसपर जलभराव की समस्या से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन लोगों की ये परेशानी उन नेताओं को नजर भले ही अभी न आ रही हो, जब चुनाव आएंगे तो नेताओं के फरेबी वादों को शायद ही यहां की जनता भुला पाए.