नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर क्षेत्र में गुरुवार को सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया. स्वंय सेवी संस्था फियाम फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस समारोह में 54 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया. सामूहिक विवाह समारोह में कई राजनेता भी मौजूद रहे.
बीजेपी जेजे सेल के प्रभारी ने की शिरकत
गरीब और बेसहारा जोड़ों के लिए आयोजित शादी समारोह में बीजेपी झुग्गी झोपड़ी सेल के प्रभारी नीरज तिवारी भी मौजूद रहे. इनके अलावा फियाम फाउंडेशन के मुखिया केके जैन, श्रीमती सीमा जैन और कई दिग्गज नेताओं ने समारोह में शिरकत की.
समाज में अच्छा संदेश देने की कोशिश
स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से आयोजित की जाने वाली ऐसी पहल से जहां गरीब और बेसहारा लोगों को मदद मिलती है तो वहीं समाज में अच्छा संदेश जाता है. लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की जाती है कि समाज के अन्य लोगों को भी जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए.