नई दिल्ली: तिलक नगर के डीडीए डिस्ट्रिक्ट पार्क में केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह ने इलाके के लोगों के साथ योग किया. साथ ही उन्होंने योग को व्यायाम नहीं बल्कि दैनिक जीवन में व्यवहारिक रूप देने और छोटे बच्चों को भी योगा कराने की बात कही.
चमकी बुखार पर मंत्री जी कहा कि राज्य सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए पहल की है जो सहरानीय है.
'योग करने से लोग होते हैं निरोग'
आज दिल्ली में अनेक जगहों पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां इन कार्यक्रमों में कई केंद्र मंत्रियों ने भी शिरकत की.
तिलक नगर में योग के एक कार्यक्रम दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ योग किया साथ ही उन्हें योग के फायदे भी गिनाए.
उन्होंने योग को सिर्फ एक व्यायाम नहीं बल्कि दैनिक जीवन में व्यवहारिक रूप देने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि योग करने से लोग निरोग होंगे, जिससे देश भी आगे बढ़ेगा. वहीं चमकी बुखार पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे परिश्रम की बात कही, साथ ही राज्य सरकार के पहल को धन्यवाद दिया.