नई दिल्लीः एक तरफ बारिश से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्क की बदहाली ने भी लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. दरअसल राजा गार्डन वार्ड स्थित पार्कों में कूड़ा और मलबा जमा हो गया है. यहां आने पर लोग एमसीडी और स्थानीय पार्षद को कोस रहे हैं, बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं कूड़े की वजह से पार्क के चारों ओर रहने वाले लोग भी परेशान रहते हैं. लोगों ने कहा कि पार्क में अपनी सेहत सुधारने के उद्देश्य से आते हैं, लेकिन जब पार्क ही बीमार हो तो यहां आने वाले कैसे सेहतमंद रह सकते हैं. लोगों का कहना है कि ये मलबा काफी समय से यूं ही पड़ा हुआ है.
यहां के अधिकतर पार्कों का हाल बुरा
इसकी शिकायत भी स्थानीय बीजेपी पार्षद से की, तब भी कुछ नहीं हुआ. ऐसा नहीं है कि इस वार्ड के एक पार्क का हाल ऐसा हो, बल्कि यहां के अधिकतर पार्कों की हालत ऐसी ही है. कहीं बड़े-बड़े घास, तो कहीं मलबा और कूड़ा जमा है. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है.