नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के नांगलोई चंद्र विहार इलाके में नगर निगम स्कूल के सामने मेन गेट पर लोगों ने कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के कारण पिछले 5 महीने से स्कूल नहीं खुला है, इसके चलते लोगों ने स्कूल के मेन गेट के सामने ही कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया.
बता दें कि नांगलोई विधानसभा का चंद्र विहार इलाका काफी बड़ा वार्ड है, जहां पर एक भी कूड़ा घर नहीं है. जिस वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. वहीं सड़क पर पहले से कूड़े जमा होने के कारण कूड़ा सड़ने लगता है और बदबू आने लगी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन ना ही नगर निगम ध्यान देता है और ना ही प्रशासन. स्कूल के बाउंड्री वॉल के किनारे चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा पड़ा है.