नई दिल्ली: नोटों की नकली गड्डी दिखाकर चिटिंग करने वाले मामले का खुलासा करते हुए द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है, यह रघुवीर नगर का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि यह पहले भी ख्याला के मामले में शामिल रहा है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसके पास से फेक नोट का एक बंडल भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से द्वारका साउथ और डाबड़ी थाना के चार मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस के अनुसार ये चीटर खास तौर पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को टारगेट करता था. महिलाओं से उनके ज्वेलरी उतरवा करके उन्हें नोट के बंडल का लालच देता था और उनसे धोखाधड़ी करता था.
ये भी पढ़ें: Main Atal Hoon फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, पूर्व पीएम की लुक में गजब के दिखे पंकज त्रिपाठी
कुछ दिन पहले ऐसी ही एक वारदात द्वारका में हुई थी, जिसमें नोटों का बंडल दिखाकर एक महिला से ज्वेलरी उतरवा ली गई थी. उस मामले की शिकायत 16 अक्टूबर को थाने में हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसीपी मदनलाल मीणा की देखरेख में एसएचओ आशीष कुमार दुबे की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली. उसी छानबीन के दौरान सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र को सूचना मिली कि इस तरह की वारदात में एक अनिल नाम का शख्स शामिल है, जो रघुबीर नगर का रहने वाला है.
पुलिस ने उसके बारे में पता लगाया और फिर वहां पर छापा मारकर के उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसकी पहचान हुई. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने सहयोगी रवि उर्फ रावला के साथ मिलकर द्वारका सेक्टर 10 के गोलखधाम मंदिर के पास इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अब उसके सहयोगी रवि उर्फ रावला की गिरफ्तारी के लिए भी धड़पकड़ कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को मिली वाई कैटेगिरी सुरक्षा, भड़के लोग