ETV Bharat / state

'इनकम टैक्स ऑफिसर हूं, रेड मारने आया हूं'! और लूट ले गए 48 लाख

इंद्रवीर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं, गुरुवार की शाम जब वह पत्नी के साथ घर में बैठे थे, तभी महिला समेत 4 लोग घर में दाखिल हुए. खुद को इनकम टैक्स का ऑफिसर बताया और रेड की बात कही.

'इनकम टैक्स ऑफिसर हूं, रेड मारने आया हूं'
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:24 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में फर्जी रेड कर लाखों रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर ने रेड के बहाने एक घर से 48 लाख रुपये उड़ा लिए.

वारदात गुरुवार की शाम में हुई. फर्जी रेड करने वाले की टीम में एक महिला भी शामिल थी. सभी आरोपियों की फुटेज घर मे आते हुए CCTV में कैद हो गयी.

'इनकम टैक्स ऑफिसर हूं, रेड मारने आया हूं'
इंद्रवीर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं, गुरुवार की शाम जब वह पत्नी के साथ घर में बैठे थे, तभी महिला समेत 4 लोग घर में दाखिल हुए. खुद को इनकम टैक्स का ऑफिसर बताया और रेड की बात कही.

घबरा कर दे दिए 48 लाख
फर्जी अधिकारियों ने इंद्रवीर से पैसे देने के लिए कहा, उसने घबरा कर 48 लाख रुपये दे दिए. पैसे लेते ही सभी आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गए. उनके जाने के बाद इंद्रवीर को शक हुआ. उसने पुलिस को कॉल कर के मामले की सूचना दी. ग़ौरतलब है कि चारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में फर्जी रेड कर लाखों रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर ने रेड के बहाने एक घर से 48 लाख रुपये उड़ा लिए.

वारदात गुरुवार की शाम में हुई. फर्जी रेड करने वाले की टीम में एक महिला भी शामिल थी. सभी आरोपियों की फुटेज घर मे आते हुए CCTV में कैद हो गयी.

'इनकम टैक्स ऑफिसर हूं, रेड मारने आया हूं'
इंद्रवीर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं, गुरुवार की शाम जब वह पत्नी के साथ घर में बैठे थे, तभी महिला समेत 4 लोग घर में दाखिल हुए. खुद को इनकम टैक्स का ऑफिसर बताया और रेड की बात कही.

घबरा कर दे दिए 48 लाख
फर्जी अधिकारियों ने इंद्रवीर से पैसे देने के लिए कहा, उसने घबरा कर 48 लाख रुपये दे दिए. पैसे लेते ही सभी आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गए. उनके जाने के बाद इंद्रवीर को शक हुआ. उसने पुलिस को कॉल कर के मामले की सूचना दी. ग़ौरतलब है कि चारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Ftp.....Rajouri Garden 48 Lakh Loot..3 File send....

इनकम टैक्स ऑफिसर बन घुसे 48 लाख लूट ले गए,,,


नवीन निश्चल 
राजौरी गार्डन 

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर रेड के बहाने एक घर से 48 लाख रुपये ले उड़े. वारदात आज शाम की है, टीम में एक महिला भी शामिल थी. इन चारों की फुटेज घर मे आते हुए Cctv में कैद हो गयी. फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

इंद्रवीर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते है। आज शाम जब वह पत्नी के साथ घर में थे तभी 4 लोग जिसमे एक महिला भी शामिल थी, सीधा घर में दाखिल होते हैं और इनकम टैक्स के ऑफिसर बता रेड की बात कहते  हैं और पैसे देने कहता है और फिर इंद्रवीर घबरा कर 48 लाख दे देता है और वे पैसे ले फरार हो जाते हैं. उनके जाने के फ़ौरन बाद उसे शक होता है जिसके बाद पुलिस कॉल की जाती है इन चारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और इंद्रवीर से भी पूछताछ कर रही है

घटना बेहद चौकाने वाली है और उससे भी चौकानेवाली बात यह की इतना कैश घर में कैसे था ? और था तो ये जानकारी किसी अपनों द्वारा ही लीक हुई जिसके बाद ये वारदात हुई, फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जाँच में जुटी है।

Byte....Gurmit Singh...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.