ETV Bharat / state

नांगलोई: 4 बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस - नांगलोई युवक पर चाकू से हमला

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक युवक पर चार बदमाशों ने कई बार चाकूओं से हमला किया. हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक फैजल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. फैजल ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल की चचेरी बहन के साथ उसकी दोस्ती है.

four miscreants attacked youth with knife at nangloi in delhifour miscreants attacked youth with knife at nangloi in delhi
एक युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से किया हमला
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया. चाकू युवक की कमर, पेट और हाथों पर लगा. जिसके बाद बदमाश युवक को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. घायल युवक की पहचान फैजल के रूप में हुई है.

एक युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से किया हमला

रेहड़ी पर सामान बेचने का काम करता पीड़ित


जानकारी के मुताबिक फैजल परिवार के साथ नांगलोई के कैंप नंबर वन में रहता है और वह रेहड़ी पर सामान बेचने का काम करता है. पुलिस को दिए बयान में फैजल ने बताया कि जब वह रेहड़ी पर सामान बेच रहा था तभी कैंप के वाई-ब्लॉक में रहने वाला लड़का राहुल अपने तीन दोस्ताें के साथ आया और आते ही उन्होंने उसे घेर लिया.


इसके बाद राहुल के दो दोस्तों ने उसे पकड़कर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिसके बाद पब्लिक को आता देख चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

मुख्य आरोपी की चचेरी बहन से फैजल की दोस्ती

घायल फैजल ने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी राहुल को वह जानता है क्योंकि राहुल की चचेरी बहन से एक साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी. उस समय भी राहुल ने फैजल को चाकू मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आासपास लगे सीसीटवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाशी में जुटी है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया. चाकू युवक की कमर, पेट और हाथों पर लगा. जिसके बाद बदमाश युवक को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. घायल युवक की पहचान फैजल के रूप में हुई है.

एक युवक पर चार बदमाशों ने चाकू से किया हमला

रेहड़ी पर सामान बेचने का काम करता पीड़ित


जानकारी के मुताबिक फैजल परिवार के साथ नांगलोई के कैंप नंबर वन में रहता है और वह रेहड़ी पर सामान बेचने का काम करता है. पुलिस को दिए बयान में फैजल ने बताया कि जब वह रेहड़ी पर सामान बेच रहा था तभी कैंप के वाई-ब्लॉक में रहने वाला लड़का राहुल अपने तीन दोस्ताें के साथ आया और आते ही उन्होंने उसे घेर लिया.


इसके बाद राहुल के दो दोस्तों ने उसे पकड़कर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिसके बाद पब्लिक को आता देख चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

मुख्य आरोपी की चचेरी बहन से फैजल की दोस्ती

घायल फैजल ने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी राहुल को वह जानता है क्योंकि राहुल की चचेरी बहन से एक साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी. उस समय भी राहुल ने फैजल को चाकू मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आासपास लगे सीसीटवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाशी में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.