नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ और राजौरी गार्डन पुलिस ने राजौरी गार्डन में हुई महिला की हत्या मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के पति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एसके गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में मृतक पूजा से शादी की थी. लेकिन थोड़े ही समय में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी. जिसके चलते आरोपी महिला से तलाक लेना चाहता था. लेकिन महिला तलाक के लिए एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रही थी. आरोपी किसी भी तरह से महिला से छुटकारा पाना चाहता था. उसने इस बात की चर्चा एक अन्य आरोपी विपिन सेठी से की जो उसके बेटे को अस्पताल ले जाया करता था.
ये भी पढ़ेंः पैसे छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उसने 10 लाख रुपये में पूजा को रास्ते से हटाने का कॉन्ट्रैक्ट लिया और इस काम के लिए अपने एक साथी को हायर किया. इस काम के लिए उसने लगभग ढाई लाख रुपये एडवांस के तौर पर भी लिया. उनके प्लानिंग की जानकारी गुप्ता के दिव्यांग बेटे को भी थी. बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे दोनो भाड़े के हत्यारे आए और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और शक होने पर आरोपी और उनके बेटे से जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की साजिश की बात कबूल ली.
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले विपिन सेठी और हिमांशु के साथ ही साजिश रचने वाले बाप-बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने हत्या की इस घटना को लूटपाट की शक्ल देने के लिए घर में पड़े कुछ सामान व मोबाइल भी अपने साथ ले गए थे. लेकिन पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया.