नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर नागरिक जनशक्ति संस्था ने डॉ. कलाम की याद में मौन रखा और पौधारोपण कर उस महान शख्स को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर संस्था के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोग भी उपस्थित हुए और देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम वीर रविन्द्र कौड़ा पार्क में किया गया. लोगों ने कार्यक्रम में डॉ. कलाम के जीवन की चर्चा की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके जीवन से कुछ प्रेरणा लें. संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि वे हर साल डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर कुछ ऐसा काम करते हैं जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले. साथ ही समाज को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख मिले.