ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे पर फूलों से सजे बाजार, आज होगा प्यार का इजहार - online valentine gifts

वैलेंटाइन डे के दिन बाजार फूलों के खिलते हुए रंगों से खिल रहे है. इस दिन प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर होता है. तो आज प्यार का इजहार भी महंगा हो गया है. द्वारका से इन्ही सुंदर फूलों की झलक इस खास खबर से देखिए.

flowers bouquets in dwarka on valentine day in delhi
द्वारका में वैलेंटाइन डे पर फूलों से सजे बाजार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: आज वैलेंटाइन डे (valentine day) है. इस दिन सब अपने प्रेम को बयान करते है. साथ ही इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट करते हैं. इसी बीच वैलेंटाइन डे के खास मौके पर द्वारका में फूलों की दुकान पर गुलाब के ढेर लगे हुए हैं. आज के दिन दुकानों पर गुलाब की कई वैरायटियों के साथ-साथ अलग-अलग रंग के गुलाब देखने को मिल रहे हैं जिनकी कीमत आसमान छू रही है.

द्वारका में वैलेंटाइन डे पर फूलों से सजे बाजार

आम दिनों में दुकानों पर गुलाब 15 से 20 रुपए का मिलता है. लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन इनकी कीमत में 5 से 10 नहीं, बल्कि पूरे 30 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. जिसके कारण अब ये गुलाब द्वारका के दुकानों में 50 से 60 रुपए का मिल रहा है. सस्ते से सस्ते में बुके भी मिलेगा 300 का..वहीं अगर गुलाब का सस्ता से सस्ता बुके लिया जाए, तो वो भी 300 रुपए से कम का नहीं मिल रहा है.

वैलेंटाइन डे के मौके पर फूलों का व्यापारियों के लिए अच्छी खासी कमाई होती है. दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर ही उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. वरना तो आम दिनों में लोग बहुत कम ही गुलाब या गुलाब का बुके खरीदते हैं.

नई दिल्ली: आज वैलेंटाइन डे (valentine day) है. इस दिन सब अपने प्रेम को बयान करते है. साथ ही इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट करते हैं. इसी बीच वैलेंटाइन डे के खास मौके पर द्वारका में फूलों की दुकान पर गुलाब के ढेर लगे हुए हैं. आज के दिन दुकानों पर गुलाब की कई वैरायटियों के साथ-साथ अलग-अलग रंग के गुलाब देखने को मिल रहे हैं जिनकी कीमत आसमान छू रही है.

द्वारका में वैलेंटाइन डे पर फूलों से सजे बाजार

आम दिनों में दुकानों पर गुलाब 15 से 20 रुपए का मिलता है. लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन इनकी कीमत में 5 से 10 नहीं, बल्कि पूरे 30 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है. जिसके कारण अब ये गुलाब द्वारका के दुकानों में 50 से 60 रुपए का मिल रहा है. सस्ते से सस्ते में बुके भी मिलेगा 300 का..वहीं अगर गुलाब का सस्ता से सस्ता बुके लिया जाए, तो वो भी 300 रुपए से कम का नहीं मिल रहा है.

वैलेंटाइन डे के मौके पर फूलों का व्यापारियों के लिए अच्छी खासी कमाई होती है. दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर ही उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. वरना तो आम दिनों में लोग बहुत कम ही गुलाब या गुलाब का बुके खरीदते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.