ETV Bharat / state

Delhi Fire: तिलक नगर में दुकान में लगी आग, 1 की मौत

राजधानी दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटना होते रहती है. इसी कड़ी में मंगलवार को तिलक नगर इलाके में सिलेंडर भरने की दुकान में आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Delhi Fire
Delhi Fire
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में अचानक एक दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग लगने की घटना हुई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग की चपेट में आने से दुकान मालिक की मौत हो गई.

दिल्ली के तिलक नगर के 80 गज स्थित बाल्मीकि कॉलोनी में मंगलवार देर शाम अचानक एक घर के अंदर ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रवि शर्मा बताया जा रहा है, जो तिलक विहार के हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था. वह घर की पहली मंजिल पर परचून की शॉप चलाता था. खबर के अनुसार शॉप के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़े: Ravishankar Comments on Rahul : रविशंकर बोले- राहुल ने सदन को गुमराह किया, 'कमीशन' बंद होने से परेशान हैं

स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया, फिर पुलिस ने फायर ब्रिगेड और कैट्स एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया, जिसकी वजह से आग सिलेंडर तक पहुंची और ब्लास्ट हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि जिस जगह सिलेंडर रखा हुआ था, वहां पर अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग का रिटेल काम होता था. गनीमत यही रही कि इस दुर्घटना में सिर्फ एक ही सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.

ये भी पढ़े: सिसोदिया पर केस दर्ज करने के लिए CBI ने LG से मांगी अनुमति, AAP सरकार पर जासूसी का आरोप

गौरतलब है कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया है और आईपीसी की धारा 285/304A के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं आग लगने की असली वजह क्या है यह पता नहीं चल पाया है, क्योंकि घटना के बाद जहां फायर विभाग ने आग की वजह रिफिलिंग बताई थी, वहीं पुलिस ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया था.

ये भी पढ़े: अदानी समूह के खिलाफ संजय सिंह की मोर्चाबंदी: निष्पक्ष जांच की मांग, स्पेशल मेंशन के तहत दिया नोटिस

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में अचानक एक दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग लगने की घटना हुई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग की चपेट में आने से दुकान मालिक की मौत हो गई.

दिल्ली के तिलक नगर के 80 गज स्थित बाल्मीकि कॉलोनी में मंगलवार देर शाम अचानक एक घर के अंदर ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रवि शर्मा बताया जा रहा है, जो तिलक विहार के हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था. वह घर की पहली मंजिल पर परचून की शॉप चलाता था. खबर के अनुसार शॉप के अंदर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़े: Ravishankar Comments on Rahul : रविशंकर बोले- राहुल ने सदन को गुमराह किया, 'कमीशन' बंद होने से परेशान हैं

स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया, फिर पुलिस ने फायर ब्रिगेड और कैट्स एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया, जिसकी वजह से आग सिलेंडर तक पहुंची और ब्लास्ट हो गया. वहीं पुलिस ने बताया कि जिस जगह सिलेंडर रखा हुआ था, वहां पर अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग का रिटेल काम होता था. गनीमत यही रही कि इस दुर्घटना में सिर्फ एक ही सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.

ये भी पढ़े: सिसोदिया पर केस दर्ज करने के लिए CBI ने LG से मांगी अनुमति, AAP सरकार पर जासूसी का आरोप

गौरतलब है कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया है और आईपीसी की धारा 285/304A के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं आग लगने की असली वजह क्या है यह पता नहीं चल पाया है, क्योंकि घटना के बाद जहां फायर विभाग ने आग की वजह रिफिलिंग बताई थी, वहीं पुलिस ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया था.

ये भी पढ़े: अदानी समूह के खिलाफ संजय सिंह की मोर्चाबंदी: निष्पक्ष जांच की मांग, स्पेशल मेंशन के तहत दिया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.