नई दिल्लीः इंद्रलोक इलाके के तुलसी नगर में कूड़ के ढेर में अचानक आग लग गई. आग देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वेल्डिंग के चलते लगी आग
स्थानीय लोगों का कहना था कि कूड़ा घर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते वहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. उसी की चिंगारी कूड़े पर गिरने की वजह से आग लगी. फायर कर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जिस जगह पर, आग लगी हुई थी, उस जगह पर बड़ी संख्या में लोगो की गाड़ियां खड़ी हुईं थी.
ये भी पढ़ेंःईस्ट एमसीडी के आयुक्त के निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारियों पर गिरी गाज