नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की एक फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई थी. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो बेहद ही हैरान करने वाला है. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी समेत 9 लोग झुलस गए थे, जिनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से ये हादसा हुआ था. सीसीटीवी में धमाके के बाद की फुटेज में देखा जा सकता है कि आग की छोटी-छोटी चिंगारियां काफी देर तक आसपास फैल गई. ऐसा लगा जैसे कोई फुलझड़ी फटा हो और आग की चिंगारियां चारों ओर बिखर गई हो.
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आसपास के लोगों के साथ-साथ फैक्ट्री के कर्मचारी घटनास्थल पर जमा हो गए और खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर में धमाका हुआ और फैक्ट्री के आगे और पीछे का दरवाजा टूट कर वहां खड़े लोगों पर जा गिरा, जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए. कुछ लोग छत से कूद कर तो कुछ घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर आ गई और आग पर काबू पा लिया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि आग लगने की वजह क्या थी. साथ ही जिस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, वह वैध रूप से फैक्ट्री में इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं. इस बात की भी पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच में जुटी है. फिलहाल इस घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मायापुरी इलाके में पिछले एक महीने में आग लगने की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है. हालांकि पहले की किसी घटना में हताहत की कोई खबर नहीं है.