नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर में गाड़ियों के प्लास्टिक पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की वजह से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि बुझाने के लिए लगभग 22 फायर टेंडर मौके पर पहुंची.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का भी फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. वहीं फायर विभाग का कहना था कि फैक्ट्री में चारों तरफ से कबर्ड होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.