नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा नील मार्केट की कई दुकान में लगी आग और आग बीती रात ढाई बजे लगी. आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची. चांदनी चौक में बीती रात को लगी कपड़ों की दुकान में आग देखते ही देखते आग इतनी बड़ी हो गई कि पास की और भी दुकानों में फैल गई.
13 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग
जैसे ही दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली तो दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग इतनी बड़ी थी और जगह इतनी तंग थी कि दमकल विभाग को काफी दिक्कत हुई. दमकल विभाग के लोगों ने ढाई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों का माल जल चुका था और जगह इतनी छोटी थी कि इस वजहा से दमकल विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.