नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को टायर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने जुट गईं. घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. बताया गया कि आग ने देखते ही देखते आसपास की लगभग 3 से 4 दुकानों को चपेट में ले लिया. आग को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार साढ़े 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक आग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ-साथ मायापुरी थाना पुलिस भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है, हालांकि जांच के बाद इसकी पुष्टि की जा सकेगी. आग टायर की दुकान से शुरू हुई थी और आग ने साथ वाली दुकान को भी अपनी चपेट में लिया. आग काफी तेजी से फैल रही थी. क्योंकि दुकान में नए और पुराने टायर रखे हुए थे. पीछे के हिस्से में काफी कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग को फैलने में मदद मिली. फायर ब्रिगेड को जानकारी देने के बाद लगभग 15 फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें : Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें
फायर विभाग के डिविजनल ऑफिसर वेदपाल छिकारा का कहना है कि सुबह 11:36 बजे आग लगने कि कॉल फायर ब्रिगेड को मिली थी. इसके बाद एक-एक करके 15 फायर टेंडर मौके पर पहुंची. फायर ऑफिसर के अनुसार, पहले दो दुकानों में आग लगी, जहां नए टायर के साथ-साथ पुराने टायर और स्पेयर पार्ट्स का सामान और कबाड़ रखा हुआ था. टायर की आग को बुझाने में समय लगता है. इसलिए पानी के साथ-साथ झाग वाली पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट तौर पर अभी पता नहीं चल पाया है. आशंका यही जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है.
फायर विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार का दिन होने के कारण मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके के 90 फीसदी दुकानें बंद रहती हैं, जिसके कारण आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड को पहुंचने में दिक्कत नहीं हुई. अगर यहां की सारी दुकानें खुली होती तो फायर टेंडर को आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता. फिर आग की भयावहता ज्यादा हो सकती थी.
ये भी पढ़ें : BJP National Executive Meeting : 16 जनवरी को भव्य रोड शो, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी