नई दिल्ली: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, तिलक नगर इलाके में पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लकर एक परिवार पिछले 1 महीने से थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन तिलक नगर पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करना तो दूर उनसे ढंग से नहीं मिल रहे थे और ना ही बात कर रहे थे.
यहां तक कि पीड़ित परिवार ने ट्वीट कर वेस्ट दिल्ली जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर तक को भी की आपबीती बताई. बावजूद इसके परिवार की पुलिस द्वारा मदद नहीं हुई. इसके बाद ईटीवी भारत को जब इस खबर के बारे में जानकारी मिली तो ईटीवी भारत ने पीड़ित परिवार की खबर को प्रमुखता से दिखाया.
यह भी पढ़े- पड़ोसी की प्रताड़ना से घर बेच रहा परिवार, उदासीन बना पुलिस प्रशासन
खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने मामला दर्ज किया अब यह परिवार ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा कर रहा है.